मुझे गोली मार दो या बार्डर पर सबसे आगे खड़ा कर दो लेकिन दलित कहकर टार्चर मत करो: भारतीय जवान

फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दलित होने की वजह से सेना के जवान के साथ हो रही है ज़्यादती. खाना भी सही से नहीं मिल रहा है. हालांकि यह वीडियो कब की है इसका पता नहीं चल पाया है. वीडियो में जवान कहते नजर आ रहा है कि ‘मैं सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 12:18 PM
फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दलित होने की वजह से सेना के जवान के साथ हो रही है ज़्यादती. खाना भी सही से नहीं मिल रहा है. हालांकि यह वीडियो कब की है इसका पता नहीं चल पाया है.
वीडियो में जवान कहते नजर आ रहा है कि ‘मैं सेवा सपना कोर आर्मी सप्‍लाई का जवान हूं, मेरा नाम जादव कुमार गोकुल भाई है. मैं गुजरात सोमनाथ के जूनागढ़ जिला के रहने वाला हूं..
जब मैं छोटा था तो मेरा एक ही सपना था कि मैं इंडियन आर्मी में भरती हो जाऊं. न मेरा कोई समाज है, न कोई धर्म है बस देश की सेवा ही मेरा धर्म और कर्म है. इंडियन आर्मी ही मेरा परिवार, सुख और चैन है.लेकिन कल मैं बहुत आहत हुआ हूं और इसलिए कल मैंने एक वीडियो वायरल किया था.
मैं 26 राष्‍ट्रीय रायफल के अंदर जम्‍मू के एक जिला में पोस्‍टेड है. वे बतातें है कि कल रात को जब मैं ड्यूटी के बाद खाना खाने डाइनिंग हाल में गया तो हमारे एक सीनीयर ने मुझसे कहा कि तू अछूत है और हमारे साथ खाना नहीं खा सकता. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या इंडियन आर्मी के रूल रेगुलेशन में ऐसा कुछ लिखा है तो आप दिखायें. मैं यहां सिर्फ देश की सेवा करने आया हूं. इतने पर वे लोग मुझपर भड़क गये और मुझे काफी टार्चर किया और धक्‍का मारकर बाहर निकाल दिया.
वो आगे बताते है कि मैं इससे पहले ये जातिवाद नहीं मानता था हांलाकि जीवन में सामना कई बार करना पड़ा. लेकिन मुझे इसकी कभी उम्‍मीद नहीं थी कि भारतीय सेना के अंदर भी ऐसा माहौल हो सकता है.
आगे उन्‍होंने बताया कि इसकी शिकायत लेकर जब मैं अपने सीन‍ीयर अधिकारियों के पास गया तो उन्‍होंने भी मुझसे बहुत बुरा बर्त्ताव किया है और मुझे बाहर जाने को कहा.सोमनाथ का कहना है कि इंडियन आर्मी की अपनी गरिमा है मैं इसे उछालना नहीं चाहता था. लेकिन मजबूर होकर मैं यह वीडियो पोस्‍ट कर रहा हूं.सोमनाथ जनता से कहते है कि वो मेरे इस वीडियो को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाये और मोदी जी से अपील है कि मुझे इस मामले में न्‍याय दिलवाया जायें.

Next Article

Exit mobile version