12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिये खेल, सिनेमा समेत कई हस्तियों को लिखा पत्र

नयी दिल्लीः स्वच्छ भारत अभियान के तीन साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग, खेल, सिनेमा समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को खत लिखकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिये उनका समर्थन मांगा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सबसे अच्छी सेवा है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को साफ-सफाई को […]

नयी दिल्लीः स्वच्छ भारत अभियान के तीन साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग, खेल, सिनेमा समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को खत लिखकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिये उनका समर्थन मांगा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सबसे अच्छी सेवा है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को साफ-सफाई को बढावा देने के लिये स्वच्छ भारत अभियान शुरु करते हुये खुद हाथों में झाडू थामी थी.

उन्होंने प्रमुख हस्तियों, प्रमुख उद्योगपतियों, खिलाडयिों, फिल्म कलाकारों, धर्म गुरओं और अन्य प्रसिद्ध तथा प्रमुख लोगों को व्यक्तिगत खत लिखकर उनसे समर्थन मांगा. अपने संक्षिप्त खत में विषय का जिक्र करते हुये उन्होंने इसे महात्मा गांधी के दिल के बेहद करीब बताते हुये मोदी ने कहा कि बापू मानते थे कि स्वच्छता का पालन हम सभी को करना चाहिये.

उन्होंने अपने खत में लिखा कि सीमाओं और पीढ़ियों के बंधनों से इतर महात्मा गांधी ने करोडों लोगों को प्रेरित करते हुये यह भी साफ किया कि स्वच्छता के प्रति हमारा रख समाज के प्रति हमारा रवैया भी दर्शाता है. बापू मानते थे कि स्वच्छता को सामुदायिक सहभागिता के जरिये हासिल किया जा सकता है. इन हस्तियों से स्वच्छता के लिये शपथ लेने की बात करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती आ रही है, हम समूचे भारत में स्वच्छता पहल के लिये व्यापक समर्थन और भागीदारी के लिये प्रोत्साहित कर सकते हैं .
उन्होंने लिखा, आइये यह सुनिश्चित करें कि आने वाले दिन स्वच्छता ही सेवा के मंत्र के साथ आत्मसात करने के होंगे. स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारत को एक स्वच्छ जगह बनाना है. मोदी ने लिखा, मैं व्यक्तिगत रुप से स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छ भारत के लिये कुछ समय समर्पित करने के उद्देश्य से आपको समर्थन देने के लिये आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि उनकी सहभागिता दूसरों को भी इस अभियान से जुडने के लिये प्रेरित करेगी.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिये साथ आना बापू को उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी और नये भारत के निर्माण की तरफ भी योगदान होगा. उन्होंने जय हिंदउ के साथ अपना खत समाप्त करने से पहले लिखा, एक स्वच्छ भारत गरीबों, पिछडों और हाशिये पर पडे लोगों के लिये सबसी अच्छी सेवा है. आसपास की गंदगी समाज के कमजोर वर्ग को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें