रेयान इंटरनेशनल : डीसी ने कहा, अभिभावकों की चिंता मिटाने के लिए हम करेंगे सुरक्षा ऑडिट
गुड़गांव के डीसी विनय प्रताप सिंह ने आज कहा कि हमें शिक्षा विभाग से यह आदेश मिला है कि हम स्कूल प्रबंधन पर अगले तीन माह तक नजर रखें. उन्होंने बताया कि आज हमने अभिभावकों से बात की, तो उन्होंने अपनी चिंता जतायी. 23 सितंबर को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित की गयी है. आज जब स्कूल […]
गुड़गांव के डीसी विनय प्रताप सिंह ने आज कहा कि हमें शिक्षा विभाग से यह आदेश मिला है कि हम स्कूल प्रबंधन पर अगले तीन माह तक नजर रखें. उन्होंने बताया कि आज हमने अभिभावकों से बात की, तो उन्होंने अपनी चिंता जतायी. 23 सितंबर को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित की गयी है.
आज जब स्कूल खुला तो जहां घटना हुई थी उसे पूरी तरह साफ कर दिया गया है, ऐसे में किसी एविडेंस के नष्ट होने की कोई गुजाईंश नहीं है.
We'll put safety audit on internal portal for parents to see. Then we'll decide this evening if school remains open tomorrow: DC #Gurugram pic.twitter.com/0eK8xLqQSP
— ANI (@ANI) September 18, 2017
Today we had meeting with parents where they raised their concerns. A parents-teacher meeting has been scheduled for Sept 23: VP Singh #Ryan pic.twitter.com/WHG8O0UIcb
— ANI (@ANI) September 18, 2017
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कल स्कूल खुला रहा तो अभिभावकों की संतुष्टि के लिए हम स्कूल में सुरक्षा की जांच कर सकते हैं. इस संबंध में आज शाम तक निर्णय किया जायेगा.
प्रद्युम्न की हत्या के बाद आज खुला रेयान इंटरनेशनल, अभिभावक चाहते हैं बच्चों को ‘टीसी’ दिलाना
गौरतलब है कि आठ सितबंर को प्रद्युम्न ठाकुर की स्कूल के शौचालय में हत्या के बाद स्कूल बंद हो गया था , उसके बाद आज पहली बार स्कूल खुला है. अभिभावक स्कूल अपने बच्चों के साथ आये, तो अधिकतर यह चाहते थे कि उनके बच्चे को स्कूल से टीसी दे दिया जाये.