हामिद अंसारी की पत्नी सलमा ने बताया उनके मदरसे की पानी टंकी में कुछ लोगों ने डाला चूहा मारने की दवा
नयी दिल्ली : मदरसा की पानी टंकी में चूहा मारने वाली दवा पाये जाने के मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने आज बताया कि रात को जब कुछ बच्चे बोतल में पानी भरने के लिए गये तो उन्होंने देखा कि दो बच्चे पानी की टंकी में कुछ मिला रहे थे. […]
नयी दिल्ली : मदरसा की पानी टंकी में चूहा मारने वाली दवा पाये जाने के मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने आज बताया कि रात को जब कुछ बच्चे बोतल में पानी भरने के लिए गये तो उन्होंने देखा कि दो बच्चे पानी की टंकी में कुछ मिला रहे थे.
रेयान इंटरनेशनल : डीसी ने कहा, अभिभावकों की चिंता मिटाने के लिए हम करेंगे सुरक्षा ऑडिट
जब उन्होंने उन लड़कों को पुकारा तो वे वहां से उन्हें धक्का मारते हुए भाग गये. भागते हुए वे उन्हें धमकाते गये कि अपना मुंह बंद रखें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
Child went to fill bottle at night & saw 2 boys mix something in tank: Salma Ansari on rat poison allegedly mixed in water at her madrassa pic.twitter.com/JmrtktvoyE
— ANI (@ANI) September 18, 2017
इसके बाद मदरसा के लड़कों ने वार्डन को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस बुलायी गयी , पुलिस ने चूहा मारने की कई गोलियां पानी से निकालीं, जो पानी में घुलीं नहीं थीं. सलमा अंसारी ने कहा कि अगर बच्चे पानी लेने नहीं आये होते और उन लड़कों को नहीं देखा होता तो परिणाम भयंकर हो सकते थे.
When he called them out,they pushed him & ran away nut not before threatening him to keep his mouth shut or face consequences: Salma Ansari
— ANI (@ANI) September 18, 2017
गौरतलब है कि सलमा अंसारी ही इस मदरसे का संचालन करती हैं. समय पर घटना की जानकारी मिल जाने के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह मदरसा अलीगढ़ में स्थित है, जहां यह घटना हुई.