नयी दिल्ली : राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एक विवाहिता यूट्यूब में अपनी शादी का वीडियो देख और भद्दे कमेंट्स देखकर अपने घर की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि पीडित महिला की शादी 2016 में हुई थी. शादी का वीडियो बनाने वाले शख्स ने कुछ क्लिप को यूट्यूब पर अपलोड़ कर दिया. महिला ने जब यूट्यूब सर्फ किया तो हैरान हो गयी. वहां उसे अपनी शादी का वीडियो क्लिप नजर आया. इसके बाद महिला परेशान हो गयी.
महिला ने जब वीडियो देखा तो उसे पहले ही 8 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया था और उसमें 80 हजार से अधिक कमेंट्स भी किये गये थे. जिसमें कई भद्दे कमेंट्स भी थे. महिला को अपनी बदनामी का डर सताने लगा. घबराहट में महिला अपने घर की दूसरी मंजिल से कूद गयी. हालांकि बताया जा रहा है कि हादसे में महिला की जान नहीं गयी. उसे फौरन अस्पताल में भरती कराया गया, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
हादसे के बाद पुलिस में शिकायत करायी गयी. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया और जेल भी भेज दिया गया. मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि महिला के शरीर की कई हड्डियां टूट गयी हैं.