24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: हसीना के घर बिरयानी खाते वक्त दाऊद के भाई इकबाल कासकर को पुलिस ने दबोचा

मुंबई : अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. इस मामले को लेकर आज ठाणे पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस किया. पुलिस ने कहा कि हमें कुछ समय से सूचना मिल रही थी की दाऊद का गैंग हमारे क्षेत्र में सक्रिय है जिसके बाद हमने जांच […]

मुंबई : अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. इस मामले को लेकर आज ठाणे पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस किया. पुलिस ने कहा कि हमें कुछ समय से सूचना मिल रही थी की दाऊद का गैंग हमारे क्षेत्र में सक्रिय है जिसके बाद हमने जांच शुरू की. दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया.

ठाणे पुलिस ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तार हुए लोगों की कस्टडी लेने की कोशिश करेंगे. इसमें दाऊद इब्राहिम शामिल है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी. हमारे पास 10-20 नाम ऐसे मिले हैं जहां से ये आरोपी उगाही कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का ऐंगल अगर आता है तो हम प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की भी मदद ले सकते हैं. अगर किसी नेता का नाम इसमें सामने आता है तो उसकी भी जांच की जाएगी.

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्यार में इस हद तक पागल था दाऊद इब्राहिम…!

ठाणेपुलिस ने कहा कि जो धमकियां दी गयी वे दाऊद गैंग के नाम से ही दी गयी. बाहर से शूटर्स को भी बुलाया गया. जिस प्रकार के प्रमाण हमें मिलेंगे हम उसके अनुसार जांच को आगे बढ़ायेंगे. मुमताज और इसरार डराने-धमकाने का काम किया करते थे. इसके साथ ही वे इकबाल कासकर से बात भी करवाते थे.

पुलिस ने बताया कि उगाही की रकम को फ्लैट्स के रूप में लिया गया था. हम इसके ऊपर एक मजबूत केस बनाने वाले हैं. इससे बाकी लोगों को भी हिम्मत मिलेगी जो भी पीड़ित हैं वे सामने आएं और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के नाम हम उजागर नहीं करना चाहते.

जबरन उगाही के मामले में दाऊद इब्राहिम का छोटा भार्इ इकबाल कास्कर गिरफ्तार

यहां उल्लेख कर दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसकी आज कोर्ट में पेशी होगी. इस संबंध में सोमवार को एंटी एक्सटॉर्शन सेल के एक पुलिस अधिकारी के जानकारी दी कि इकबाल कासकर को जबरन वसूली के मामले में नागपाड़ा के गॉर्डन हाउस से गिरफ़्तार किया गया है. इकबाल कासकर ने एक बिल्डर से कथित तौर पर फोन पर जबरन वसूली की कोशिश की थी.

देखें प्रेस कॉन्फेंस में पुलिस ने क्या जानकारी दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें