राम रहीम के डेरा मुख्यालय में दफन हैं 600 कंकाल, कब्रों पर उगे हैं पेड़ !

चंडीगढ़ : रेप केस में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीप राम रहीम को लेकर लगतार नया-नया खुलासा हो रहा है. उसकी काली करतूतों का भंड़ा फूटने लगा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार डेरा सच्‍चा सौदा के मुख्‍यालय में 600 से अधिक लोगों के कंकाल दफन हैं और बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 8:18 PM

चंडीगढ़ : रेप केस में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीप राम रहीम को लेकर लगतार नया-नया खुलासा हो रहा है. उसकी काली करतूतों का भंड़ा फूटने लगा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार डेरा सच्‍चा सौदा के मुख्‍यालय में 600 से अधिक लोगों के कंकाल दफन हैं और बताया जा रहा है कि कब्रों पर पेड़ उगे हुए हैं.

डेरा सच्चा सौदा की अध्यक्ष (चेयरपर्सन) विपासना इंसां से सिरसा पुलिस की एसआईटी ने तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. खबर है कि पूछताछ़ के दौरान इंसां ने भी माना है कि डेरा मुख्‍यालय के खेतों में 600 से अधिक लोगों के कंकाल दफन हैं. हालांकि डेरा के सीनियर वाइस चेयरपर्सन डॉ. पीआर नैन ने भी पूछताछ के दौरान यह बात स्वीकार की है. लेकिन नैन ने कहा कि ये कंकाल डेरे के श्रद्धालुओं के हैं, जिन्हें उनके परिवार वालों ने ‘मोक्ष’ के लिए डेरे में दफन किया था.

गुरमीत राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है…?

गौरतलब हो कि डेरा मुख्‍यालय में सर्च ऑपरेशन के दौरान भी यह बात सामने आयी थी कि राम रहीम के तहखानों में कंकाल दफन हैं. हालांकि इस तरह की खबरों की अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन मीडिया में प्रमुखता के साथ ऐसी खबरों आ रही हैं.हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को बलात्कार के मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम की दोषसिद्धि के बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा सहित कई मुद्दों के संबंध में डेरा सच्चा सौदा की अध्यक्ष (चेयरपर्सन) विपासना इंसां से पूछताछ की.
सिरसा पुलिस की एसआईटी ने तीन घंटे से अधिक समय तक विपासना से पूछताछ की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. विपासना से यह भी पूछा गया कि क्या वह राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत के संपर्क में हैं जिनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है.
अधिकारियों ने कहा कि विपासना इंसां दिन में करीब ढाई बजे पुलिस चौकी पहुंची. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विपासना से लंबी पूछताछ हुई और राम रहीम की दोषसिद्धि के बाद हिंसा से जुड़ी विभिन्न घटनाओं के बारे में पूछा. उनसे पूछा गया कि फैसले से एक दिन पहले पंचकूला में बड़ी संख्या में डेरा के अनुयायी कैसे एकत्रित हुए.
पुलिस ने उनसे दोषसिद्धि के बाद सिरसा में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में भी पूछा. एसआईटी का नेतृत्व डबवाली डीएसपी कुलदीप बेनीवाल कर रहे थे. इससे पहले आज हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने कहा कि विपासना को तलब करने वाला नोटिस भेजा गया है.
डीजीपी ने पंचकूला में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस हनीप्रीत और आदित्य इंसां एवं पवन इंसा जैसे डेरा के प्रमुख पदाधिकारियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, हमने उनका पता लगाने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस टीमें भेजी हैं. संधू ने इन खबरों को बकवास करार दिया कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई हैं. उन्होंने कहा, हमें हनीप्रीत, आदित्य और पवन इंसां को जल्द गिरफ्तार करने की आशा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला है कि हनीप्रीत के जीवन पर कोई खतरा है.
* जेल में सब्जी उगाएगा, छंटाई करेगा राम रहीम, 20 रुपये रोजाना मिलेगी दिहाडी
गुरमीत राम रहीम सिंह 28 अगस्त तक सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आलीशान मुख्यालय का बेताज बादशाह था लेकिन अब उसका वक्त जेल में सब्जियां उगाते और पेड़-पौधों की छंटाई में बीतेगा. आठ घंटे काम करने के बदले में उसे केवल 20 रुपये प्रतिदिन की दर पर मजदूरी मिलेगी. 50 वर्षीय राम रहीम अपनी दो शिष्याओं के बलात्कार के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.
एक विशेष सीबीआई अदालत ने 28 अगस्त को उसे बलात्कार के दोनों मामलों में 10-10 साल की यानी 20 साल की सजा सुनाई थी. जेल में उसका कैदी नंबर 1997 है. हरियाणा के डीजीपी (जेल) के पी सिंह ने पंचकूला में संवाददाताओं से कहा कि राम रहीम की बैरक से लगा एक छोटा सा जमीन का टुकडा है जहां वह सब्जी उगाएगा.
उन्होंने कहा, वह अपना काम पहले ही शुरू कर चुका है. वह जो भी उगाएगा, उसका इस्तेमाल जेल की मैस में किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि राम रहीम पेड़-पौधों और क्यारियों की काट-छांट भी करेगा. खेती के काम के लिए उसे 20 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे जो अकुशल कार्य की श्रेणी में आएगा.

Next Article

Exit mobile version