14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से पूरे देश में ‘प्रकृति खोज’ क्विज आयोजित करेगा पर्यावरण मंत्रालय

नयी दिल्ली: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय पूरे देश में पर्यावरण पर ‘प्रकृति खोज’ प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन करेगा. इस प्रश्नोत्तरी को पांच राउंड में आयोजित करने की योजना बनायी गयी है. क्वालीफाइंग राउंड पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देकर 25 सितंबर 2017 को शुरू होगा. यह राउंड […]

नयी दिल्ली: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय पूरे देश में पर्यावरण पर ‘प्रकृति खोज’ प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन करेगा. इस प्रश्नोत्तरी को पांच राउंड में आयोजित करने की योजना बनायी गयी है. क्वालीफाइंग राउंड पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देकर 25 सितंबर 2017 को शुरू होगा. यह राउंड 29 सितंबर, 2017 तक जारी रहेगा। इसके बाद प्रश्नोत्तरी के दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें राउंड का आयोजन किया जायेगा.

कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

क्वालिफाइंग राउंड : 25 से 29 सितंबर तक
दूसरा राउंड : 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2017 तक
तीसरा राउंड : 20 से 24 नवंबर 2017 तक
चौथा राउंड : 4 से 6 दिसंबर 2017 तक
पांचवां राउंड : 18 से 20 दिसंबर 2017 तक

इसे भी पढ़ें : पर्यावरण विज्ञान : प्रकृति से दोस्ती कर संवारें कैरियर

मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, यह क्विज प्रतियोगिता बहु-विकल्प वाले प्रश्नों के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इसके लिए जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, वन और वन्यजीवन, प्रदूषण, अपशिष्ट प्रबंधन, नदियां और झील, प्राकृतिक इतिहास, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों जैसे (जैविक विविधता पर सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र ढांचा) जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन, मरूस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, विश्व वन्य जीवन और वनस्पति आदि की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर सम्मेलन जैसे प्रमुख विषयों को चुना गया है. मंत्रालय ने इस प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी देने के लिए एक अलग वेब पोर्टल – www.ngc.nic.in और www.pkeq.nic.in, को विकसित किया है.

मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, पहले क्वालिफाइंग राउंड के लिए लिंक पांच दिन के लिए यानि 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर, 2017 तक 8.00 बजे से 6.00 बजे के बीच खुला रहेगा. प्रश्नोत्तरी की तिथियों को प्रकृति खोज पोर्टल के साथ-साथ ही मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किया जायेगा.

जानकारी के अनुसार, इस चरण में यह प्रश्नोत्तरी ईको-क्लब (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एनजीसी कार्यक्रम) के छात्रों के लिए खुली है. जो छात्र विशेष स्कूलों में ईको-क्लब के सदस्य हैं, उन्हें राज्य नोडल एजेंसी के माध्यम से पंजीकरण के लिए अपने नाम भेजने होंगे. पंजीकृत छात्रों को उनके व्यक्तिगत ई-मेल आईडी के साथ-साथ उनके स्कूल की आईडी पर ई-मेल के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

मंत्रालय के अनुसार, पहले चरण के दौरान मंत्रालय राज्य नोडल एजेंसियों-नेशनल ग्रीन कोर्प्स, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण विभाग के अधीन राज्य सरकार संकाय और राज्य विज्ञान परिषद के सहयोग से अपने ऑनलाइन मॉडल के माध्यम से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम लागू करेगा. यह प्रश्नोत्तरी प्रधानाचार्यों/ईको क्लब कॉडिनेटरों के पर्यवेक्षण में स्कूल परिसर में आयोजित की जायेगी. विजेताओं को नगद पुरस्कार दिये जायेंगे. सभी प्रतिभागियों को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किया गया भागीदारी का ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.

मंत्रालय के अनुसार, इस पर्यावरण जागरूकता पहल-प्रकृति खोज की 5 सितंबर, 2017 को शुरूआत की गयी है. इसे पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मनोरंजन युक्त संवादमूलक शिक्षा प्रणाली के माध्यम से युवाओं और स्कूली छात्रों के महत्वाकांक्षी दिलों तक पहुंच कायम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. यह प्रश्नोत्तरी एक तरह से छात्रों को पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में अपने जागरूकता स्तरों को मापने और पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक विशेष मंच उपलब्ध करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें