17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश ने बांटे नि:शुल्क लैपटॉप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा है कि नक्सल समस्या से निपटने के लिए राज्य में प्रभावी कदम उठाये जाएंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य कराये जायेंगे. यहां 12वीं पास छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने […]

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा है कि नक्सल समस्या से निपटने के लिए राज्य में प्रभावी कदम उठाये जाएंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य कराये जायेंगे. यहां 12वीं पास छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने के लिए राज्य में प्रभावी कदम उठाये जाएंगे. इस क्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य कराये जाएंगे, जो समस्या खत्म करने में सहायक साबित होंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो सबसे ज्यादा रुकावट बिजली के क्षेत्र में थीं. यह विभाग 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में था. अखिलेश ने कहा कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने न तो बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कोई कार्य किया और न ही ट्रांसफार्मर से लेकर अन्य बिजली उपकरणों तक की उपलब्धता में कोई रुचि दिखायी. लेकिन अब बिजली का उत्पादन भी बढ़ेगा और वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए भी उनकी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री ने लैपटॉप पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सपा सरकार ने चुनाव पूर्व जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने का काम शुरु कर दिया है. उनकी सरकार गांव, गरीब, बुनकर सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है. प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों का कोई मुकाबला नहीं है. हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ेंगे.

अखिलेश ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कार्यकाल के पहले ही वर्ष में गन्ना किसानों को गन्ने की कीमत 40 रुपये बढ़ाकर दी गयी है. गत वर्ष के मुकाबले इस बार किसानों को गेहूं का उचित मूल्य दिया जा रहा है. किसानों की बीमा राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है. गन्ना नीति व चीनी नीति बनायी गयी. सौर उर्जा पर काम हो रहा है. दूध उत्पादन के क्षेत्र में भी नीति बनायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि घोषणा नहीं बल्कि वाराणसी में सड़क, पुल, फ्लाईओवर आदि पर ठोस काम करेंगे. बनारसी साड़ी के निर्माण में लगे लोगों के लिए यदि हाट आदि बनाने की बात आयी तो उसमें भी प्रदेश सरकार मदद करेगी. साथ ही उन्होंने कालीन निर्माण के मुख्य क्षेत्र भदोही में प्रस्तावित दो पुलों को जल्द स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया.

समारोह में दस शासकीय और 60 अशासकीय कॉलेजों के कुल 13, 270 छात्र-छात्रओं को लैपटॉप दिये गये. इनमें 50 छात्र-छात्रओं को खुद अखिलेश ने मंच पर बुलाकर लैपटॉप वितरित किये. इस अवसर पर अहमद हसन, शिवपाल यादव, ओम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, पारसनाथ यादव, विनोद सिंह उर्फ पंडित, विजय मिश्र, कई सांसद और कई विधायक मंच पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें