अमेरिका में बोले राहुल गांधी – असहिष्णुता से दुनिया में बिगड़ी छवि, देश को बांट रहीं हैं कुछ शक्तियां

नयी दिल्ली/न्यूयॉर्क : अमेरिका दौरे पर गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. मैरियट मारक्विस होटल में आयोजित कार्यक्रम में राहुल ने एक बार फिर रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना की. यही नहीं हिंसक घटनाओं और असहिष्णुता को लेकर दुनिया में भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 7:26 AM

नयी दिल्ली/न्यूयॉर्क : अमेरिका दौरे पर गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. मैरियट मारक्विस होटल में आयोजित कार्यक्रम में राहुल ने एक बार फिर रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना की. यही नहीं हिंसक घटनाओं और असहिष्णुता को लेकर दुनिया में भारत की छवि बिगड़ने की बात भी उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कही.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विदेशों में भारत की छवि बिगड़ने की बात करते हुए कहा कि भारत हजारों साल से एकता और शांति के साथ रहता आया है. यही इसकी पहचान है, लेकिन अब इस छवि को बिगाड़ा जा रहा है. देश में कुछ ऐसी ताकते हैं, जो भारत को बांटने का काम कर रही हैं. इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि अमेरिका के नेताओं ने उनसे इस संबंध में सवाल किये हैं.

PHOTO : पिता राजीव के लुक में राहुल गांधी, लोगों ने पूछा – इतना नाटक क्यों करते हो…?

राहुल ने कहा कि अमेरिका में कई डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक नेताओं ने मुझसे सवाल किया कि भारत में आजकल ये क्या चल रहा है. आपके देश की पहचान तो शांति दूत के रूप में होती थी. राहुल ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि भारत की सहिष्णुता को क्या हुआ? आगे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि भारत में 30 हजार युवा हर दिन जॉब मार्केट में आते हैं, मगर उनमें से सिर्फ 450 को ही सफलता मिलती है. यह आज भारत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बन चुका है. इस समस्या के बाद राहुल ने इसकी वजह बताते हुए भी मोदी सरकार पर कटाक्ष किया.

2017 के अंत तक राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष : पीएल पुनिया

राहुल ने कहा कि रोजगार की समस्या इसलिए पैदा रही है क्योंकि आजकल सिर्फ 50-60 कंपनियों पर ही फोकस किया जा रहा है. अगर, रोजगार बढ़ाने हैं तो छोटी और मझोली कंपनियों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है. अपने संबोधन में राहुल ने एनआरआइ समुदाय की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत की रीढ़ बताया. राहुल ने बताया कि कांग्रेस का असली आंदोलन एनआरआइ मूवमेंट ही था.

वंशवाद पर अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- सब जानते हैं कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष कौन होगा

उन्होंने कहा कि गांधी, नेहरू, पटेल सभी एनआरआइ थे. ये सभी विदेशों में रहे और इन्होंने भारत लौटकर भारत के लिए काम किया. कुर्रियन भी एक एनआरआइ थे, जिन्होंने भारत में दुग्ध क्रांति लाया.

Next Article

Exit mobile version