साक्षी महाराज ने ये क्या कह दिया ? पार्क-कार में कपल्स के अश्लील हरकतों से होते हैं बलात्कार
जयपुर : भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक विवादास्पद बयान दे दिया है जिसपर हंगामा मच सकता है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रुप से प्यार का दिखावा करने वाले जोड़ोंको जेल में डाल देना चाहिए. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने कहा, चाहे मोटरसाइकिल हो, कार हो या पार्क हो जोड़ों […]
जयपुर : भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक विवादास्पद बयान दे दिया है जिसपर हंगामा मच सकता है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रुप से प्यार का दिखावा करने वाले जोड़ोंको जेल में डाल देना चाहिए. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने कहा, चाहे मोटरसाइकिल हो, कार हो या पार्क हो जोड़ों को अशालीन व्यवहार (अश्लील हरकत) करते देखा जा सकता है. वे एकदूसरे का आलिंगन करते हैं जैसे लड़की लड़के को खा जाएगी या लड़का लड़की को खा जाएगा.
राम रहीम के समर्थन में आये साक्षी महाराज, कहा, समर्थकों की सुनी जाये, पार्टी ने किया बयान से किनारा
साक्षी महाराज ने राजस्थान के भरतपुर में संवाददाताओं से कहा, कुछ गलत होने से पहले ऐसे जोड़ों के खिलाफ कार्रवाई करना और उन्हें जेल में डालना सही होगा. उन्होंने कहा कि सभी उन्हें नजरंदाज करते हैं लेकिन जब बलात्कार होता है तो लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगते हैं. पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का बचाव कर चुके साक्षी महाराज ने कहा कि उनका उससे कोई संबंध नहीं है लेकिन कुछ राजनेता वोट के लिए फर्जी बाबाओं का सहयोग मांगते हैं.
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा, राम रहीम और रामपाल जैसे लोग वोट बैंक की राजनीति से निकले हैं और राजनेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या ऐसे बाबाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों के मुद्दे पर कहा कि उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.