VIDEO: त्रिपुरा में आंदोलन को कवर करने गये टीवी पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या

undefined अगरतला : त्रिपुरा में इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आंदोलन को कवर करने गये टीवी पत्रकार की हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार एहतियात के तौर पर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले पत्रकार का अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:58 AM

undefined

अगरतला : त्रिपुरा में इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आंदोलन को कवर करने गये टीवी पत्रकार की हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार एहतियात के तौर पर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले पत्रकार का अपहरण कर लिया गया था.

गौरी लंकेश की हत्या किसने की?

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि ‘दिनरात’ न्यूज चैनल के पत्रकार मंडई में आईपीएफटी के सड़क जाम तथा आंदोलन को कवर करने गये थे. इसी दौरान उन पर पीछे से हमला कर दिया गया और उनका अपहरण कर लिया गया. उन्होंने कहा कि बाद में पत्रकार का पता लगा और उनके शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान पाये गये. उन्हें फौरन अगरतला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पत्रकार गौरी लंकेश ने अपने अंतिम संपादकीय में पीएम नरेंद्र मोदी पर कितना तीखा हमला बोला था?

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बादल चौधरी ने पत्रकार की हत्या की निंदा की है. खबर पाते ही राज्य के सूचना मंत्री भानूलाल साहा अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडई में स्थिति तनावपूर्ण है और क्षेत्र में पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. वहां अतिरिक्त पुलिस बल भेजे जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार 144 के आदेश के बावजूद इकट्ठी हुई भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्के बल का उपयोग करना पड़ा.

IN PICS: भाजपा नेता ने गौरी लंकेश को बताया बहन, कहा- संघ के खिलाफ नहीं लिखती तो जिंदा होतीं

इसी हंगामे के बीच पत्रकार पर आईपीएफटी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. सीपीआई (एम) का भी कहना है कि पत्रकार पर आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.

Next Article

Exit mobile version