बेंगलुरु: आयकर विभाग ने पूर्व विदेशमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के घर छापेमारी की है. सिद्धार्थ मशहूर कैफे कॉफी डे के मालिक हैं. आयकर विभाग ने उनके 20 ठिकानों पर छापामारी की है जिनमें बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई समेत कई जगह शामिल है. एसएम कृष्णा इसी साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. कृष्णा कर्नाटक के सीएम और यूपीए सरकार में विदेशमंत्री का रह चुके हैं.
आयकर विभाग की तरफ से इसे लेकर अबतक आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. अबतक वीजी सिद्धार्थ ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया. आयकर विभाग अभी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. एसएम कृष्णा ने भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी.
उन्होंने कहा था कि पीएम देश को नयी ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. विदेशों में भारत की साख बढ़ी है. माना जाता है कि एसएम कृष्णा की मध्य कर्नाटक पर मजबूत पकड़ है. अब उनके दामाद के ठिकानों पर छापेमारी के बाद विपक्ष के नेताओं को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है.