श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक व्यस्त बस अड्डे पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया जिसमें राज्य के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर बाल-बाल बच गये, लेकिन हमले में दो नागरिकों की मौत हो गयी. हमले में छह अन्य घायल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है.
#Visuals from J&K: 5 civilians injured in grenade attack in Tral's bus stand, brought to hospital in Srinagar pic.twitter.com/2q1pjtrAwZ
— ANI (@ANI) September 21, 2017
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खबर है कि ग्रेनेड हमला 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ. हमले में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये. जम्मू कश्मीर के लोक निर्माण मंत्री अख्तर इस हमले में बाल-बाल बच गये.
रिपोर्ट्स के अनुसार मारे गये दो लोगों में एक महिला भी शामिल हैं. ग्रेनेड हमले के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा
#UPDATE Tral (J&K) attack: Terrorists had opened fire after lobbing grenade. 7 CRPF personnel injured.
— ANI (@ANI) September 21, 2017