आप 8वीं पास हैं. आपमें देश सेवा का जज्बा है. आप सेना में नौकरी के लिए अवसर की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय सेना के तहत बिहार के दानापुर कैंट के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से सेना में भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार सेना भर्ती रैली केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है. इसमें विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2017 है.
इन पदों पर होगी बहाली
सेना सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल ( एम्यूनेशन एग्जामिनर), सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर (क्लर्क/SKT), सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर एंड मेस कीपर) समेत कई पदों पर भर्ती की जायेगी.
सोल्जर जनरल ड्यूटी-आवेदन करने वाले 12वीं पास होने चाहिए. 10वीं पास वालों के लिए आवेदन करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक या 45 फीसदी, C-2 ग्रेड या फिर 4.75 पॉइन्ट का एग्रीगेट होना अनिवार्य है.
सोल्जर टेक्निकल ( एम्यूनेशन एग्जामिनर)-आवेदक साइन्स स्ट्रीम(फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ और इंग्लिश) से कुल 50 फीसदी अंक से 12वीं पास होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/ कम्प्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रोनिक और Instrumentation Engineering) में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर एंड मेस कीपर)-जनरल और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का 8वीं पास होना जरूरी है.
सोल्जर ट्रेड्समैन– जनरल और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए भी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है.
6 नवंबर 2017 से भर्ती रैली शुरू
बिहार के दानापुर कैंट के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सेना भर्ती रैली केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 नवंबर 2017 से 18 नवंबर 2017 तक आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड में दिये निर्देशों का पालन करते हुए रैली स्थल पर अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्रों और स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, एनसीसी प्रमाणपत्र समेत अन्य की दो-दो फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना है. इसकी विस्तृत जानकारी आप http://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/New_KLP_Rally_Danapur_Cantt_Nov_2017.pdf लिंक पर क्लिक कर ले सकते हैं.
आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने को लेकर आयु सीमा भी तय की गई है. आवेदक की उम्र 17 साल 6 महीने से 23 साल के भीतर होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है. आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड 22 अक्टूबर के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
CAT 2017 का अपडेट चाहते हैं या आपको सरकारी नौकरियों की तलाश है, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. अब आप ‘अवसर’ के जरिये एक ही जगह सभी जानकारियां ले सकते हैं.
CAT 2017के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी, जानिये कब तक आप कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
आईआईएम में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2017) के ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गयी है. जो छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब 25 सितंबर 2017तक आवेदन कर सकेंगे. पहले 20 सितंबर 2017 आवेदन करने की आखिरी तारीख थी.
अब 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
अब छात्र 25 सितंबर 2017 को शाम पांच बजे तक आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो देर न करें. जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर लें. यह आखिरी मौका दिया गया है.
26 नवंबर को होगी परीक्षा
26 नवंबर 2017 को कैट की परीक्षा आयोजित की जायेगी. आईआईएम लखनऊ द्वारा देश के 140 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 18 अक्टूबर 2017 को दोपहर 1 बजे से डाउनलोड किया जा सकेगा.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है. इसमें एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी न्यूनतम अंक तय किए गए हैं. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं और उसके रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को आईआईएम या अन्य कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.
सामान्य श्रेणी के छात्रों को 1800 रुपये शुल्क
रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य श्रेणी के छात्र को 1800 रुपए , वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 900 रुपए देने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटiimcat.ac.inपर लॉगइन करें.
CAT 2017 के आवेदन पत्र की अधिसूचना पर क्लिक करें.
डिटेल्स भरें और आवेदन करें.
आवेदन की एक कॉपी सुरक्षित रख लें
इस परीक्षा से मिलता है आईआईएम में दाखिला
इस टेस्ट में प्राप्त अंक के आधार पर देश के 20 आइआइएम और 100 बिजनेस स्कूल्स में दाखिला मिलता है. गौरतलब है कि 2016 में इस परीक्षा के लिए 2,32,434 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जो पिछले सात साल में सबसे अधिक था. इनमें से 67 प्रतिशत लड़के थे. लड़कियों की संख्या में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ था.
आईआईएम लखनऊ लेगा CAT 2017 परीक्षा, प्रोफेसर नीरज द्विवेदी होंगे कन्वेनर
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2017 की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी आईआईएम लखनऊ को सौंपी गई है. आईआईएम समेत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में इसी परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है. IIM लखनऊ पीजीपी एडमिशन चेयर प्रोफेसर नीरज द्विवेदी परीक्षा के कन्वेनर होंगे. वर्ष 2015 में आईआईएम अहमदाबाद और 2016 आईआईएम बेंगलुरू ने इस परीक्षा का आयोजन किया था.
भारतीय रेलवे में है नौकरी का मौका, 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
रेलवे मंत्रालय के तहत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) 12वीं पास को नौकरी का मौका दे रहा है. योग्य अभ्यर्थियों से क्लर्क एवं तकनीशियन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 25 सितंबर 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण-क्लर्क और तकनीशियन.
कुल पद-10
आयु सीमा-न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. स्नातक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
नौकरी करने का स्थान-चेन्नई (तमिलनाडु)
ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.icf.indianrailways.gov.in/ पर क्लिक कर विस्तृत जानकारी ले लें. इसके बाद सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इस पते पर Assistant Personnel Officer/R Integral Coach Factory, Chennai – 600038 भेजें.
अंतिम तिथि-25 सितंबर 2017
चयन प्रक्रिया-चयन कौशल परीक्षण/इंटरव्यू पर आधारित होगा.
सैलरी:5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800 रुपये.
आवेदन शुल्क-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों (पीएच / एसटी / एससी / पूर्व-एस / महिला / अल्पसंख्यक) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
एसबीआई में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लॉ ग्रेजुएट के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. डिप्टी मैनेजर (लॉ) और डिप्टी जनरल मैनेजर (लॉ) के पदों पर बहाली की जायेगी. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2017 तक किया जा सकता है.
पदों का विवरण-डिप्टी मैनेजर (लॉ) और डिप्टी जनरल मैनेजर (लॉ).
कुल पद-41
आयु सीमा:न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता-किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री या लॉ ग्रेजुएशन (5 साल का इंटरग्रेटिड लॉ कोर्स) होना आवश्यक है.
नौकरी करने का स्थान-ऑल इंडिया
ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
अंतिम तिथि-आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2017 है.
चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
आवेदन शुल्क-सामान्य / ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी / एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
सैलरी-76,520 रुपये प्रति माह
ऑनलाइन परीक्षा 11 नवंबर को
डिप्टी मैनेजर (लॉ) के लिए ऑनलाइन परीक्षा 11 नवंबर 2017 को होगी. ऑनलाइन परीक्षा में रीजनिंग और अंग्रेजी के प्रश्न भी शामिल होंगे और उम्मीदवार के प्रोफेशनल एक्सपीरियंस का भी टेस्ट लिया जाएगा. परीक्षा कुल 220 मार्क्स की होगी.
विस्तृत जानकारी संबंधित वेबसाइट www.sbi.co.in से ले सकते हैं.
आप 10वीं पास हैं, तो आपके लिए BSF में है नौकरी करने का अवसर
आप 10वीं पास हैं और देश सेवा का जज्बा है, तो बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में आपके लिए नौकरी का मौका है. बीएसएफ ने 10वीं पास योग्य अभ्यर्थियों से कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 10 अक्टूबर 2017 तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पद-कांस्टेबल(ट्रेड्समैन)
कुल पद-1074
आयु सीमा-न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. आईटीआई और डिप्लोमा युक्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
नौकरी करने का स्थान-देशभर में कहीं भी.
ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://bsf.nic.in/ पर क्लिक कर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इस पते पर Government of India Ministry of Home Affairs Directorate General Border Security Force भेजें.
अंतिम तिथि-10अक्टूबर2017
चयन प्रक्रिया-फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), फिजिकल एफिशिएन्सी टेस्ट (पीईटी), दस्तावेज़ीकरण (मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.
आवेदन शुल्क-किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
सैलरी-5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2000 रुपये
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती की जायेगी. आप 12वीं पास हैं, तो आवेदन कर सकते हैं. योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. 30 अक्टूबर 2017 तक आवेदन किया जा सकता है.
कुल पद-यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 41000 रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी.
आयु सीमा-न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. स्नातक पास उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.
नौकरी करने का स्थान-उत्तर प्रदेश
ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
अंतिम तिथि-30 अक्टूबर 2017
चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
फिजिकल स्टैंडर्ड-
पुरुष उम्मीदवार के लिए
Height–168 cm.(160 cm Only for ST Candidates)
Weight–50 Kg.
Chest–79 cm.(77 cm Only for ST Candidates)
महिला उम्मीदवार के लिए
Height–152 cm. (147 cm Only for ST Candidates).
Weight–40 Kg.
सैलरी-18000 से 35000 रुपये प्रति माह
आवेदन शुल्क-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये लगेंगे.
विस्तृत जानकारी वेबसाइटuppbpb.gov.in से ली जा सकती है.
UGC NET 2017के लिए ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने का मौका, 25 सितंबर है आखिरी तारीख
यूजीसी नेट 2017 के लिए ऑनलाइन किये गये आवेदन में अब आप आवश्यक सुधार कर सकेंगे. इसके लिए सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.inपर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन में जरूरी बदलाव कर सकते हैं. यह सुविधा 25 सितंबर 2017 तक दी गयी है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा 5 नवंबर 2017 को ली जाएगी.
25 सितंबर 2017 तक कर सकेंगे त्रुटि सुधार
यूजीसी नेट के सचिव के अनुसार यूजीसी नेट 2017 के सभी अभ्यर्थी और पंजीकृत उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइटcbsenet.nic.inपर 25 सितंबर 2017 तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.
ऐसे करें सुधार
आधिकारिक वेवसाइटcbsenet.nic.inपर लॉग इन करें.
होमपेज पर नीचे “Login for Correction”बटन पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जो भी सुधार करने हैं, वहां आप कर सकते हैं.
दर्ज की गई सभी जानकारियां दोबारा चेक कर लें, क्योंकि आप फिर से सुधार नहीं कर पाएंगे.
सुधार या भुगतान करने के बाद सुविधा के लिए एक प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रख लें.
तीन सेशन में होगी परीक्षा
पहला दो सेशन 1.15-1.15 घंटे का होगा. इसमें 100अंकों के 50 सवाल होंगे. ये सेशन 9.30 बजे सुबह में शुरू होकर 10.45 बजे तक चलेंगे. तीसरा सेशन ढाई घंटे का होगा, जो 2 बजे से 4.30 बजे तक चलेगा. इस सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल होंगे.
परीक्षा के जरिये जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर होगा चयन
यूजीसी नेट की परीक्षा के जरिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आप यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) की परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय या महाविद्यालयों में पढ़ाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की समय-सीमा खत्म हो चुकी है. अब 5 नवंबर 2017 को नेट की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
आवेदन ऑनलाइन, लेकिन परीक्षा होगी ऑफलाइन
इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जबकि परीक्षा ऑफलाइन होती है. इस परीक्षा का आयोजन देश के करीब 89 केंद्रों पर किया जाता है. फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के जरिए जमा किया जाता है.
स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक जरूरी
स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए. इसमें वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो इस साल मास्टर्स की परीक्षा दे चुके हैं और नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंकों के प्रतिशत में छूट देने का प्रावधान है.
परीक्षा शुल्क
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1000 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा. ओबीसी को 500 रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग को 250 रुपये देने होंगे.
सीबीएसई की ओर से ली जायेगी परीक्षा
यूजीसी नेट-2017 की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) द्वारा कराया जायेगा. सीबीएसई द्वारा रिजल्ट भी जारी किया जायेगा. सफल उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट यूजीसी की ओर से दिये जाते हैं.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 नवंबर 2017 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यूजीसी नेट 2017 की महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन में सुधार-25 सितंबर 2017 तक
एडमिट कार्ड -15 अक्टूबर 2017
परीक्षा का आयोजन- 5 नवंबर 2017
यूजीसी-नेट परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी http://cbsenet.nic.in पर ली जा सकती है.