9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: स्वागत नहीं करोगे हमारा! राज ठाकरे ने रखा फेसबुक की दुनिया में कदम

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और नंबर दो पर सेट हो गये. इसका कारण शायद आप सुनकर चौंक जायेंगे. ‘जी हां ‘ आज राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर कदम रखा. उनका फेसबुक पेज आज लाईव हुआ जिसके बाद उन्होंने लोगों के साथ फेसबुक […]

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और नंबर दो पर सेट हो गये. इसका कारण शायद आप सुनकर चौंक जायेंगे. ‘जी हां ‘ आज राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर कदम रखा. उनका फेसबुक पेज आज लाईव हुआ जिसके बाद उन्होंने लोगों के साथ फेसबुक लाईव के माध्‍यम से बात की.

फेसबुक लाईव पर हिंदी और मराठी में लोगों ने जमकर कमेंट किया. खबर लिखे जाने तक उनके इस फेसबुक लाईव को 2,584 लोग शेयर कर चुके हैं जबकि 1 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं. 16 हजार लोग इस फेसबुक लाईव पर अपना रिएक्शन और लाईक दे चुके हैं.

Road Rage : सिगरेट पीने से रोका , तो नशे में धुत्त वकील ने युवक को कुचला, मौत

ठाकरे के फेसबुक लाईव पर अखिलेश मिश्र ने कमेंट कि‍या कि मेरा अनुरोध है कि अब आप महाराष्ट्र से बाहर भी निकलिए क्योंकि राज ठाकरे की जरूरत पूरे राष्ट्र को है.! मेरे अनुरोध पर ध्यान अवश्य दीजिएगा…. ट्विटर ट्रेंड की बात करें तो कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया राज ठाकरे के फेसबुक में कदम रखने पर दे रहे हैं जिसमें से कुछ ट्वीट हम आपके सामने रख रहे हैं.

https://twitter.com/imganeshh/status/910787674276950016 https://twitter.com/MANOTOSHHALDER2/status/910786504858812416

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें