श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आज आतंकवादियों ने एक व्यस्त बस अड्डे पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया जिसमें राज्य के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर बाल-बाल बच गये, लेकिन हमले में दो नागरिक मारे गये और छह अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खबर है कि ग्रेनेड हमला 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ.
उन्होंने बताया कि विस्फोट में 56 वर्षीय गुलाम नबी त्राग और 17 वर्षीय पिंकी कौर मारे गये, जबकि दो पुलिसकर्मी सहित छह लोग घायल हो गये. हमले के बाद मंत्री ने कहा, मैं बाल-बाल बच गया लेकिन इन दो लोगों की मौत पर मुझे बेहद अफसोस है. उन्होंने बताया कि हमले में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिये विमान से श्रीनगर ले जाया गया.
उन्होंने कहा, मैं बेहद हैरान हूं कि उन्होंने हमें निशाना बनाने का फैसला किया जबकि हम त्राल निर्वाचन क्षेत्र के विकास को गति देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमला जनता तक पहुंच बनाने और प्रशासन को जनता तक ले जाने के हमारे कार्यक्रम को खत्म करने के इरादे से किया गया.
#Visuals from J&K: 5 civilians injured in grenade attack in Tral's bus stand, brought to hospital in Srinagar pic.twitter.com/2q1pjtrAwZ
— ANI (@ANI) September 21, 2017
स्थानीय मीडिया की मानें तो इस आतंकी हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गयी है, जबकि 4 लोगों समेत 10 पुलिसकर्मी और 7 सीआरपीएफ के जवान घायल हो गये हैं. आतंकवादी हमला करने के बाद फरार हो गये. पूरे इलाके में पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस चेकिंग चल रही है, जबकि घटना स्थल के आसपास छानबीन जारी है.