गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से स्वर्ण सिंह सलारिया भाजपा के उम्मीदवार, श्री श्री पर भारी पड़े रामदेव
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पंजाबके गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से स्वर्ण सिंह सलारिया को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट सांसद एवं अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के कारण खाली हुई है. इस सीट से विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना टिकट की दावेदारी थीं, लेकिन पार्टी ने अंतत: स्वर्ण सिंह सलारिया को टिकट […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पंजाबके गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से स्वर्ण सिंह सलारिया को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट सांसद एवं अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के कारण खाली हुई है. इस सीट से विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना टिकट की दावेदारी थीं, लेकिन पार्टी ने अंतत: स्वर्ण सिंह सलारिया को टिकट देने का फैसला लिया. सूत्रों का कहना है कि सलारिया को भाजपा का टिकट दिलाने में योगगुरु बाबा रामदेव की अहम भूमिका है. वहीं, आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर कविता खन्ना को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन वे इसमें विफल रहे.
बाबा रामदेव एवं श्री श्री रविशंकर दोनों के भारतीय जनता पार्टी से अच्छे संबंध हैं और वे कई मौकों पर भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करते देखे जाते हैं, लेकिन टिकट दिलवाने के खेल में बाबा रामदेव श्री श्री रविशंकर पर भारी पड़े हैं.
राहुल गांधी की अमेरिका में अभिनेत्री से मुलाकात की तसवीर वायरल, आखिर कौन हैं नथालिआ रामोस?
58 वर्षीय सलारिया एक कारोबारी हैं और रियल इस्टेट, होटल-रेस्टूरेंट चेन, सिक्यूरिटी एजेंसी सहित कई दूसरे कारोबार उनके पास हैं. उनके पास चार्टर्ड विमानों का बेड़ा भी है. वे मूलरूप से गुरुदासपुर के ही रहने वाले हैं और इसी लोकसभा क्षेत्र के अंदर पड़ने वाले भोआ विधानसभा क्षेत्र के चौहाना गांव के रहने वाले हैं.
गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद विनोद खन्ना का इस साल 27 अप्रैल को निधन हो गया था. विनोद खन्ना 1998 से 2009 एवं 2014 से 2017 के बीच यहां के सांसद रहे. विनोद खन्ना को पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए स्वर्ण सिंह सालेरिया से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा था.