नयी दिल्ली:वाराणसी में मुख्तार अंसारी के समर्थन को लेकर आम आदमी पार्टी बंटती दिख रही है. जहां एक ओर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अंसारी से समर्थन के संकेत दिये थे वहीं दूसरी ओर आज पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने इससे साफ इंनकार कर दिया है.
केजरीवाल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी को एक साथ आने की जरुरत है. उनके इस बयान के बाद आज आशुतोष ने कहा कि मुख्तार अंसारी के समर्थन का सवाल नहीं उठता है. न ही उनसे इस संबंध में कोई बात ही हुई है. वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह अंसारी मैदान से हट गये हैं.
उसी प्रकार केजरीवाल भी जल्द ही मैदान से हट जायेंगे. गौरतलब है कि कल वाराणसी से कौमी एकता दल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने अपना नाम वापस ले लिया है. कौमी एकता दल की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने मुख्तार के वाराणसी से चुनाव नहीं लडने का एलान किया.