राहुल का मोदी पर निशाना कहा, अडानी को शामिल कर, आडवाणी को हटाया
डोडा (जम्मू कश्मीर): राहुल गांधी ने गुजरात में अडानी समूह के साथ नरेंद्र मोदी के कथित संबंधों को लेकर आज उन पर हमला बोला और कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं को ‘‘हटा दिया गया’’ और अडानी को ‘‘सबकुछ’’ दे दिया गया. कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम नबी आजाद के पक्ष में […]
डोडा (जम्मू कश्मीर): राहुल गांधी ने गुजरात में अडानी समूह के साथ नरेंद्र मोदी के कथित संबंधों को लेकर आज उन पर हमला बोला और कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं को ‘‘हटा दिया गया’’ और अडानी को ‘‘सबकुछ’’ दे दिया गया. कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम नबी आजाद के पक्ष में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ आडवाणी को हटा दिया गया, जसवंत सिंह को हटा दिया गया और अडानी को शामिल कर लिया गया.’’
शासन के संबंध में मोदी के दावे पर हमला बोलते हुए गांधी ने कहा, ‘‘ वे विकास की बात करते हैं.. विकास करेंगे.. गुजरात में एक व्यक्ति को सैंकडों एकड जमीन मुफ्त दे दी गयी और कहा गया कि वह जो करना चाहते हैं, करें. लेकिन उसी समय श्रमिक और किसान रो रहे थे.’’ उन्होंने हालांकि उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया जिन्हें भारी मात्र में जमीन दी गयी. हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब राहुल गांधी ने अडानी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर मोदी पर हमला बोला है. इसके पहले कल उदयपुर में भी राहुल गांधी ने अडानी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला बोला था.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए आज नरेंद्र मोदी के विवाह का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार मोदी को अपने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख करने में कई चुनाव का समय लग गया.गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नहीं जानता कि वे अभी तक जाने कितने चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया है कि वह विवाहित हैं. दिल्ली में वह महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं लेकिन उनके हलफनामे में उनकी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं होता.
मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल किये गए अपने नामांकन पत्र के साथ दिये हलफनामे में पहली बार जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताते हुए यह घोषणा की है कि वह एक विवाहित व्यक्ति हैं.
पूर्व के चुनावों में मोदी हलफनामे में अपनी वैवाहिक स्थिति बताने वाले खाने को खाली छोड़ दिया करते थे. उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में भी वैवाहिक स्थिति वाले खाने को खाली छोड़ दिया था. राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में पार्टी के मंत्री विधानसभा में वीडियो देखते हैं.
गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर उस मामले की ओर इशारा किया जिसमें कर्नाटक में भाजपा शासनकाल के दौरान मंत्री विधानसभा में टेलीविजन पर कथित तौर पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़े गये थे. उन्होंने कहा, आपने समाचारपत्रों में किस तरह के वीडियो के बारे में पढ़ा.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी दावा किया कि वह छत्तीसगढ़ गये थे जहां उनसे कहा गया कि 20 हजार महिलाएं लापता हैं. उन्होंने कहा, उन्हें नहीं पता कि वे कहां गयीं, वे लापता हैं. छत्तीसगढ़ में रमण सिंह नीत भाजपा सरकार शासन में है.