undefined
देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भतीजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. इस वीडियो में एक लड़की उसे पीटती नजर आ रही है. खबरों की मानें तो यह लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है और दोनों बीते कुछ सालों से रिलेशन में थे. लड़की को जब पता चला कि उसके boy friend ने उसे धोखा दिया है और उसके अन्य लड़कियों से भी संबंध है तो वो गुस्से में आ गयी और उसकी की पिटाई कर दी. वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की की पिटाई उसका boy friend रो रहा है और कह रहा है- इस बार माफ कर दो और प्लीज…. आप भी देखें वीडियो…