हेमा के सामने भाजपा के सहयोगी से विरोधी बने दल की चुनौती
मथुरा : अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमामालिनी पांच वर्ष पहले राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार जयंत चौधरी के लिए मत मांगने यहां आई थीं लेकिन इस बार जब वह स्वयं मथुरा से चुनावी मैदान में उतरी हैं तो वर्तमान सांसद ही उनके सबसे बडे प्रतिद्वंद्वी हैं. भाजपा और रालोद पिछले चुनाव में एक ही गठबंधन के […]
मथुरा : अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमामालिनी पांच वर्ष पहले राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार जयंत चौधरी के लिए मत मांगने यहां आई थीं लेकिन इस बार जब वह स्वयं मथुरा से चुनावी मैदान में उतरी हैं तो वर्तमान सांसद ही उनके सबसे बडे प्रतिद्वंद्वी हैं. भाजपा और रालोद पिछले चुनाव में एक ही गठबंधन के तहत लडी थीं लेकिन अजित सिंह नीत रालोद इस बार कांग्रेस नीत संप्रग में शामिल हो गई है. मथुरा लोकसभा सीट से बसपा के योगेश द्विवेदी, सपा के चंदन सिंह और आप के कपिल मिश्र भी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड रहीं हेमामालिनी ने मतदाताओं से कहा, ‘‘बृजवासियों, मैं पांच वर्ष पहले जयंतजी के लिए मत मांगने यहां आई थी. मुझे आपका धन्यवाद करना चाहिए कि आपने मेरी बात सुनी और उन्हें जीतने में मदद की लेकिन उनके दल ने पक्ष बदल लिया है. वह भाजपा के साथ नहीं हैं. अब मैं भाजपा की ओर से लड रही हूं और आपको मुझे मत देना चाहिए.’’
उन्होंने वर्तमान सांसद के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘मैंने यहां सडकों की हालत देखी है जो बहुत खराब है. यहां से जीत दर्ज करने वाला व्यक्ति कभी इस जगह नहीं आया और उसने कोई काम नहीं किया गया.’’ हेमामालिनी ने कहा, ‘‘यदि आप मेरी मदद करते हैं तो मैं यहां से जीतने वाली पहली महिला होउंगी. मैं विकास के मुद्दों और महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हूं.’’हालांकि जयंत ने हेमामालिनी की जीत की संभावनाओं को खारिज करने हुए कहा, ‘‘ गंभीर राजनीति को गंभीर चेहरों की आवश्यकता है. ऐसा नहीं है कि आप एक मुखौटा पहन सकते हैं और कुछ संवाद दोहरा सकते हैं तो जनता आपके साथ आ जाएगी.’’