16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न हत्याकांड: सीबीआई जल्द दर्ज करेगी प्राथमिकी, रेयान स्‍कूल की बढ़ी मुश्किलें

नयी : गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच का जिम्मा संभालने को लेकर सीबीआई को एक अधिसूचना प्राप्त हुई है और एजेंसी इस मामले में जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करने वाली है. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार से अधिसूचना प्राप्त हो गयी है और […]

नयी : गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच का जिम्मा संभालने को लेकर सीबीआई को एक अधिसूचना प्राप्त हुई है और एजेंसी इस मामले में जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करने वाली है. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार से अधिसूचना प्राप्त हो गयी है और कभी भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें… प्रद्युम्न हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे प्रद्युम्न के पिता

दूसरी कक्षा का छात्र प्रद्युम्न आठ सितंबर को स्कूल परिसर में मृत पाया गया था. इस मामले में उसी दिन स्कूल के एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था. इस बीच, प्रद्युम्न के पिता बरुण ठाकुर ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने देश के शीर्ष नेताओं से अपील की है कि इस संवेदनशील मामले की सीबीआई जांच तेजी से करायी जाए.

ये भी पढ़ें… प्रद्युम्न की हत्या के 10 दिन बाद खुला स्कूल, टीसी लेने पहुंचे कई अभिभावक, सहमे दिखे बच्चे

ठाकुर के वकील ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार की सिफारिश के बाद भी सीबीआई जांच अब तक शुरू नहीं की गयी है. उन्होंने कहा, यदि सीबीआई की ओर से कल तक औपचारिक जांच शुरू नहीं की जाती है तो बरुण ठाकुर सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें