केरल में मतदान खत्म, परिणामों का इंतजार

तिरुवनंतपुरम : केरल में लोकसभा की 20 सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद अब मतदाताओं और उम्मीदवारों दोनों में ही 16 मई को आने वाले परिणामों को लेकर कौतूहल बना हुआ है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के आधार पर राज्य में 74.04 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2009 के चुनावों में पड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 1:55 PM

तिरुवनंतपुरम : केरल में लोकसभा की 20 सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद अब मतदाताओं और उम्मीदवारों दोनों में ही 16 मई को आने वाले परिणामों को लेकर कौतूहल बना हुआ है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के आधार पर राज्य में 74.04 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2009 के चुनावों में पड़े 73.37 प्रतिशत से अधिक है.

उत्तरी केरल की वटाकरा सीट पर सबसे ज्यादा कुल 81.61 प्रतिशत मतदान हुआ.राजनीतिक रूप से प्रभावी मानी जाने इस सीट पर कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन का माकपा के युवा तुर्क ए एन शमसीर से कड़ा मुकाबला है. केरल की ही कन्नूर सीट से माकपा की महिला प्रत्याशी पी के श्रीमथी और कांग्रेस के मौजूदा सांसद के. सुधाकरन के बीच चुनाव के लिए कुल 81.31 प्रतिशत मतदान हुआ.

दक्षिण केरल की पथानमथित्ता सीट, जो सामाजिक विकास की सूची में सबसे ऊपर रहता है, में सबसे कम मात्र 66.01 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां लंबे समय से नकारात्मक जन्मदर भी रिकॉर्ड की जा रही है. तिरुवनंतपुरम में राज्य के औसत से कम मात्र 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ.यहां केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की किस्मत दांव पर है जहां उनका मुकाबला कम्युनिस्ट पार्टी के बेनेट अब्राहम और भाजपा के ओ राजगोपाल से है.

राजनीतिक विश्लेषकों ने चुनाव परिणामों को लेकर इंतजार करो और देखो का रवैया अख्तियार किया हुआ है. राज्य की राजनीति में प्रभावी दो राजनीतिक गठबंधनों को लेकर वे किसी भी तरह भविष्यवाणी करने को लेकर आशवस्त नहीं है.

Next Article

Exit mobile version