विश्वास का खुलासा : ऐसा होटल चुनता था राम रहीम जो अंदर से जुड़ा हो और…
सिरसा : हनीप्रीत इंसा के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया के सामने एक के बाद एक कई राज खोले. उन्होंने दावा किया कि गुरमीत और हनीप्रीत में बाप-बेटी का रिश्ता नहीं था. हनीप्रीत की हत्या की आशंका पर विश्वास ने कहा कि वह गुरमीत की लवर है. किसी की हिम्मत नहीं कि […]
सिरसा : हनीप्रीत इंसा के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया के सामने एक के बाद एक कई राज खोले. उन्होंने दावा किया कि गुरमीत और हनीप्रीत में बाप-बेटी का रिश्ता नहीं था. हनीप्रीत की हत्या की आशंका पर विश्वास ने कहा कि वह गुरमीत की लवर है. किसी की हिम्मत नहीं कि उसकी हत्या कर सके.
हनीप्रीत के पूर्व पति का दावा, राम रहीम गुफा में ‘बिग बॉस’ जैसे शो का आयोजन करता था…
विश्वास ने बताया कि हनीप्रीत और राम रहीम का खेल बंद नहीं हुआ. वह कभी भी बाप और बेटी की तरह नहीं रहते थे. राम रहीम विश्वास को अपने साथ ही रखता था, उसे दामाद की तरह सम्मान भी दिलवाता था, लेकिन हनीप्रीत को विश्वास से दूर और अपने एकदम करीब रखता था. विश्वास ने बताया कि यात्रा के दौरान कभी होटल में रुकना पड़ता, तो राम रहीम दो कमरे चुनता जो अंदर से जुड़े होते. मैं और हनीप्रीत एक कमरे में रहते. वह दूसरे में, लेकिन रात को हनीप्रीत उसी के बिस्तर पर चली जाती थी.
हनीप्रीत और राम रहीम को मैंने सेक्स करते देखा था: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता
आगे विश्वास ने बताया कि यह बात पूरी तरह से झूठ है कि उसकी पूर्व पत्नी हनीप्रीत इंसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक बेटी थी. हनीप्रीत को कानूनी तरह से गोद नहीं लिया गया था. सब झूठ है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में समाजसेवी फकीरेलाल भोजवाल ने रेप के दोषी बाबा की राजदार हनीप्रीत पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. शहर में जगह-जगह उसके पोस्टर चस्पा कराये हैं.