प्रद्युम्न हत्याकांड: हत्यारे का सुराग तलाशने रेयान स्कूल पहुंची सीबीआइ टीम

गुरुग्राम: सीबीआइ ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच शुक्रवार को अपने हाथ में ले ली. मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम शनिवार सुबह गुरुग्राम स्थित स्कूल पहुंची. आपको बता दें कि कल प्रद्युम्न के पिता ने धमकी दी थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 10:04 AM

गुरुग्राम: सीबीआइ ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच शुक्रवार को अपने हाथ में ले ली. मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम शनिवार सुबह गुरुग्राम स्थित स्कूल पहुंची. आपको बता दें कि कल प्रद्युम्न के पिता ने धमकी दी थी कि एजेंसी ने यदि शनिवार तक जांच शुरू नहीं की तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.

शुक्रवार को सीबीआइ प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि एजेंसी ने केंद्र सरकार से अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली. प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरुग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की. उन्होंने कहा कि सीबीआइ ने उपरोक्त मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है जो गुरूग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.

रेयान इंटरनेशनल : CBSE ने पूछा, क्यों ना स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाये?

सूत्रों ने बताया कि सीबीआइ एक टीम ने शुक्रवार देर शाम गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के कार्यालय का दौरा भी किया. यहां उल्लेख कर दें कि दूसरी कक्षा का छात्र प्रद्युम्न आठ सितम्बर को स्कूल परिसर में मृत पाया गया था. इस मामले में उसी दिन स्कूल के एक बस कंडक्टर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

गुरुग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल हत्‍याकांड : जानें प्रद्युम्न के मां-चाचा से नीतीश ने क्‍या की बात

जांच आज से शुरू नहीं होने पर पिता जाते सुप्रीम कोर्ट
प्रद्युम्न की हत्या की औपचारिक जांच आज से शुरू नहीं होती तो उसके पिता बरुण ठाकुर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते. बरुण के वकील ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट जानें की बात कही थी. उनके साथ मौजूद बरुण ने कहा कि उन्होंने देश के शीर्ष नेताओं से अपील कर इस संवेदनशील मामले की सीबीआइ से त्वरित जांच कराने का आग्रह किया. ठाकुर के वकील ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार की सिफारिश के बावजूद सीबीआइ जांच शुक्रवार तक शुरू नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सीबीआइ अगर शनिवार से औपचारिक जांच शुरू नहीं करती है तो बरुण ठाकुर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.

Next Article

Exit mobile version