21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं आइएफएस ईनम गंभीर जिन्होंने यूएनओ में पाकिस्तान के दो प्रधानमंत्रियों की बोलती बंद करा दी?

नयी दिल्ली : दुनियाकी कूटनीतिक डिक्शनरी में टेरिरिस्तान नामकएक नया शब्द देने के लिए एक भारतीय अफसर ईनम गंभीर चर्चा में हैं. उनकी चर्चा इस बात के लिए हो रही है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहीद खाकून के करारा जवाब दिया और कश्मीर पर उनके दावे को खारिज करते हुए […]

नयी दिल्ली : दुनियाकी कूटनीतिक डिक्शनरी में टेरिरिस्तान नामकएक नया शब्द देने के लिए एक भारतीय अफसर ईनम गंभीर चर्चा में हैं. उनकी चर्चा इस बात के लिए हो रही है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहीद खाकून के करारा जवाब दिया और कश्मीर पर उनके दावे को खारिज करते हुए उनके देश को टेरिरिस्तान बताया, यानी आतंकवाद की भूमि. ऐसा नहीं है कि ईनम गंभीर ने पहली बार पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री को जवाब दिया है. खाकून तो एक रबड़ स्टांप प्रधानमंत्री हैं और 45 दिन के लिए पद पर हैं, उनके वास्तविक बॉसऔर उन्हें प्रधानमंत्रीबनानेवालेपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी ईनम गंभीर ने पिछले साल यूएनओ में करार जवाब देतेहुए कहा था कि पाकिस्तान कभी दुनिया की शिक्षा की केंद्र तक्षशिला की भूमि थी और आज आतंकवादी समूहों की भूमि बन गयी है. दिलचस्प यह कि नवाज शरीफ दुनिया के प्रमुख नेताओं में शुमार हैं और जब वे प्रधानमंत्री थे, तब ईनमगंभीर दिल्ली के कॉलेज मेंहीपढ़ा करती थीं.

VIDEO: पाकिस्तान बन चुका है ‘टेररिस्तान’, ओसामा को शरण देने वाला खुद को बता रहा है आतंकवाद से पीड़ित

महज 12 साल के कूटनीतिक कैरियर वाली भारतीय विदेश सेवा की एक युवा अफसर के इन तथ्यों व तर्कों की दुनिया भर में तारीफ हो रही है.खासकर वैसे देशोंमेंजो आतंकवाद से पीड़ित रहे हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत में भारत का मान बढ़ाया है. 2005 बैच की आइएफएस अफसर ईनम गंभीर यूएनओ में भारत के स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी हैं. भारत सरकार व विदेश मंत्रालय पर उनके भरोसे का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह यूएनओ की सबसे महत्वपूर्ण बॉडी सुरक्षा परिषद में सुधार जैसे विषयों को डील करती हैं और इसके लिए तर्क, तथ्य व दस्तावेज से लैस रहती हैं, जहां लंबे समय से भारत अपने लिए स्थायी सदस्यता की मांग कर रहा है और भूटान ने कल इसके लिए भारत का समर्थन भी किया है. ईनम गंभीर दिल्ली की रहनेवाली हैं और हिंदू कॉलेज से पढ़ी-लिखी हैं.

पाक ने तोड़ा सीजफायर, आज ‘टेररिस्तान’ को यूएनजीए में करारा जवाब देंगी सुषमा स्वराज

इसके बाद उन्होंने 2005 में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा देकर भारतीय विदेश सेवा को ज्वाइन किया. न्यूयॉर्क में यूएनओ के लिए पोस्टिंग से पहले वे विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान के डेस्क पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे अफगानिस्तान व ब्राजील में तैनात रही हैं. ईनम गंभीर स्पेन के मैड्रिड में भी रही हैं और फर्राटेदार स्पेनिश बोलती हैं और उनका यह कौशल दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं और राष्ट्र प्रमुखों की बोलती बंद कराने में भी काम आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें