जब ”काला चश्मा” गाने पर थिरकी बुर्कानशीं, वीडियो वायरल….मुस्लिम धर्मगुरु भड़के

मंगलुरु : मॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान बॉलिवुड गाने ‘काला चश्मा’ एक बुर्कानशीं लड़की का डांस वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है. एक संगठन ने कहा है कि यह धर्म के खिलाफ है और इस हरकत को स्वीकार नहीं किया जा सकता. यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 1:52 PM
मंगलुरु : मॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान बॉलिवुड गाने ‘काला चश्मा’ एक बुर्कानशीं लड़की का डांस वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है. एक संगठन ने कहा है कि यह धर्म के खिलाफ है और इस हरकत को स्वीकार नहीं किया जा सकता.
यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो में बुर्का पहने एक लड़की अन्य चार लड़कियों के साथ नाचती नजर आ रही है. दरअसल यह कार्यक्रम मॉल में हो रहे एक प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा था. वहां मौजूद लोगों में से ही किसी ने इसका वीडियो बनाया.
फिलहाल बुर्के में नाचने वाली लड़की कौन है, इसका पता नहीं चला है. साउथ कन्नड़ सलाफी मूवमेंट के वाइस प्रेसिडेंट इस्माइल शफी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इस्लाम के पवित्रता का प्रतीक बुर्का पहनकर नाचना हमारे धर्म में स्वीकार नहीं है. लड़की ने हमारे धर्म की गलत तस्वीर पेश की है.

Next Article

Exit mobile version