13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल की बच्ची और 100 करोड़ की संपत्ति छोड़कर सुमित राठौड़ ने लिया संन्यास

इंदौर : 100 करोड़ रुपये की संपत्ति और तीन साल की बेटी को छोड़कर 35 साल के सुमित राठौड़ ने संन्यास ले लिया. सुमित अब सुमति महाराज के नाम से जाने जाएंगे. सुमित की पत्नी अनामिका भी दीक्षा लेना चाहतीं है लेकिन कानून की अड़चनों के कारण उन्हें रोक दिया गया. संत समाज अब अनामिका […]

इंदौर : 100 करोड़ रुपये की संपत्ति और तीन साल की बेटी को छोड़कर 35 साल के सुमित राठौड़ ने संन्यास ले लिया. सुमित अब सुमति महाराज के नाम से जाने जाएंगे. सुमित की पत्नी अनामिका भी दीक्षा लेना चाहतीं है लेकिन कानून की अड़चनों के कारण उन्हें रोक दिया गया. संत समाज अब अनामिका पर कानूनी बाधाएं खत्म होने के बाद निर्णय करेगा. 300 परिजनों की मौजूदगी में सुमित ने दीक्षा ग्रहण की. दीक्षा के बाद सुमित ने सांसारिक मोह त्याग दिया.

सुमित ने शुद्धमार्गी जैन आचार्य रामलाल महाराज के दीक्षा ली है. सुमित राठौड़ ने लंदन से पढ़ाई की है. पत्नी अनामिका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इन्होंने कुछ वक्त तक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया है. इस बीच बड़ा सवाल ये हैं कि दोनों के संन्यास लेने के बाद उनकी बच्ची का क्या होगा.
इस सवाल का जवाब अनामिका के पिता देते हैं, उनका कहना है मैं नातिन का ख्याल रखूंगा. इन दोनों ने जो फैसला लिया है उसे कोई नहीं बदल सकता है. हमें किसी के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेफ करने का कोई हक नहीं है. सुमित के पिता ने भी इन दोनों के फैसले पर समहति जतायी. जब बेटी 8 महीने की थी तब ही दोनों ने इस पर विचार करना शुरू कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें