पतंजलि वाले रामदेव ने बताया 400 साल जीने का नुस्खा
नयी दिल्ली : योग गुरु से उद्यमी तक का सफर तय करने वाले रामदेव ने 400 साल जीने का नुस्खा बताया है. जी हां, महज कुछ सालों में एफएमसीजी सेक्टर की शीर्ष कंपनियों में शुमार हो चुकी पतंजलि आयुर्वेद केप्रोमोटर रामदेव का कहना हैकि मानव शरीर इस तरह बना है कि वह 400साल तक चले, […]
नयी दिल्ली : योग गुरु से उद्यमी तक का सफर तय करने वाले रामदेव ने 400 साल जीने का नुस्खा बताया है.
जी हां, महज कुछ सालों में एफएमसीजी सेक्टर की शीर्ष कंपनियों में शुमार हो चुकी पतंजलि आयुर्वेद केप्रोमोटर रामदेव का कहना हैकि मानव शरीर इस तरह बना है कि वह 400साल तक चले, लेकिन खराब और अनियमित जीवनशैली के चलते यह बीमारियोंकेचंगुल में पड़ जाता है, जिससे इसका जल्दी अंत हो जाता है.
रामदेवकी लोगों को सलाह है कि वे स्वस्थ भोजन और व्यायाम अपनाकर स्वयं को बीमारियों और दवाओं से मुक्त करें.
योगऔर आयुर्वेद के जरिये सेहत सुधारने के व्यवसाय में धाक जमा चुके बाबा रामदेव नेये बातें 12वें नेशनल क्वालिटी काॅन्क्लेव में कही.उन्होंनेकहा, मनुष्य का शरीर इस तरह से बना है कि वह 400 वर्ष चले, लेकिन हम अधिक भोजनऔर अनियमित जीवनशैली से अपने शरीर पर अत्याचार करते हैं.
हम उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी बीमारियों और अन्य बीमारियों को न्योता देते हैं. यह उसकी उम्र कम कर देता है और बाकी दिनों चिकित्सकों और दवाओं पर निर्भर बना देता है.
पतंजलि आयुर्वेद के ब्रांड एम्बेसडर रामदेव ने बताया कि एक व्यक्ति स्वस्थ रहने के लिए किस तरह से अपनी दिनचर्या और खाने-पीने की आदतों को नियंत्रित रख सकता है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसा करके अपना वजन 38 किलोग्राम कम किया.
…और आतंक से जोड़ा योग कनेक्शन
नेशनल क्वालिटी काॅन्क्लेव केमंच से अपनी बात रखते हुए रामदेव ने योगकीमहत्ता बताते हुएकहा, जो भी योग की कला में माहिर हो जाता है, वह कभी आतंकवादी नहीं बन सकता.
योग पर महारत हासिल करने वाला कोई भी एक व्यक्ति आतंकी नहीं बना. उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी धर्मों के बारे में अच्छा पाठ पढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे धर्मों के बीच सद्भाव पैदा होगा. बताते चलें कि रामदेव पतंजलिकेलिए जम्मू-कश्मीर में अपनी एक इकाई लगाने के वास्ते जमीन लेने कीकोशिश में हैं.