गढचिरौली में नक्सली हमले में एक कमांडो की मौत, पांच घायल
नागपुर: महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में आज सुबह नक्सली हमले में राज्य के नक्सल विरोधी विशेष बल के एक कमांडो की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए.राज्य पुलिस के नक्सल विरोधी बल ‘‘सी.60’’ का एक दस्ता मतदान पार्टी के लौटने के लिए जंगलों में एक सडक को साफ कर रहा था. उसी […]
नागपुर: महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में आज सुबह नक्सली हमले में राज्य के नक्सल विरोधी विशेष बल के एक कमांडो की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए.राज्य पुलिस के नक्सल विरोधी बल ‘‘सी.60’’ का एक दस्ता मतदान पार्टी के लौटने के लिए जंगलों में एक सडक को साफ कर रहा था. उसी समय नक्सलियों के एक दस्ते ने उन पर हमला किया और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुयी.
विशेष महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) ए के सिंह ने कहा कि मुठभेड में एक कमांडो की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए. नक्सलियों ने अहेरी थाने के तहत आसा गांव के पास हमला किया.उल्लेखनीय है कि गढचिरौली..चिमूर लोकसभा सीट के लिए कल मतदान हुआ था.