न्यायमूर्ति लोढा होंगे भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश
नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढा को भारत का अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है और वह अपना पद 27 अप्रैल को ग्रहण करेंगे.कानून मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 की धारा (दो) के तहत प्राप्त शक्तियों के तहत राष्ट्रपति न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढा […]
नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढा को भारत का अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है और वह अपना पद 27 अप्रैल को ग्रहण करेंगे.कानून मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 की धारा (दो) के तहत प्राप्त शक्तियों के तहत राष्ट्रपति न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढा को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करते हैं जो 27 अप्रैल 2014 से भारत के प्रधान न्यायाधीश होंगे.’’
प्रधान न्यायाधीश पी. सदाशिवम के बाद न्यायमूर्ति लोढा (64) उच्चतम न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं. उनका पांच महीने का प्रधान न्यायाधीश का कार्यकाल होगा क्योंकि वह इस वर्ष 27 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
न्यायमूर्ति लोढा की उस पीठ के अध्यक्ष हैं जो कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की सीबीआई जांच की निगरानी कर रही है. सीबीआई को राजनीतिक शिकंजा से मुक्त करने का आदेश पारित करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि अदालतों की निगरानी वाले मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों पर अभियोजन चलाने के लिए सरकार की मंजूरी आवश्यक नहीं है.
न्यायमूर्ति लोढा की पीठ ने आदेश दिया था कि कोयला घोटाले में सीबीआई नेताओं से सूचना साझा नहीं करेगी. फैसले के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार को पिछले वर्ष मई में पद से इस्तीफा देना पडा था. वह उस संवैधानिक पीठ का हिस्सा हैं जो अल्पसंख्यक स्कूलों की शिक्षा पद्धति पर गौर कर रही है.