बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे, पूछने पर अरुण जेटली को आया गुस्सा, लगायी फटकार
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को एक सेमिनार में एक व्यक्ति को कड़ी फटकार लगा दी. वित्त मंत्री सेमिनार में बुलेट ट्रेन योजना पर बोल रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ‘जेटली जी, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे.’ उसने कहा कि हिंदी के बीच में अंग्रेजी […]
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को एक सेमिनार में एक व्यक्ति को कड़ी फटकार लगा दी. वित्त मंत्री सेमिनार में बुलेट ट्रेन योजना पर बोल रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ‘जेटली जी, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे.’ उसने कहा कि हिंदी के बीच में अंग्रेजी मत घुसाइये. अपने संबोधन के दौरान अरुण जेटली इस विषय पर बोल रहे थे कि किस तरह बुलेट ट्रेन पर आधी अधूरी जानकारियों से भरी बहसें चल रही हैं. अचानक आये कमेंट से जेटली गुस्से में आ गये. उन्होंने सवाल पूछनेवाले व्यक्ति से गंभीर बहस के दौरान ‘संजीदा’ रहने को कहा.
वित्तमंत्री ने कहा कि उन्होंने उस व्यक्ति को पहले भी नोटिस किया था और उसे गंभीरता दिखाने की कोशिश करनी चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में जापान के पीएम शिंजो एबे और पीएम मोदी ने भारत में बुलेट ट्रेन की नींव रखी है. बुलेट ट्रेन को लेकर देश-विदेश में अलग-अलग तरह की बातें की जा रही हैं. उन्होंने मीडिया में इस मुद्दे पर कम जानकारीवाली डिबेट चलाने का जिक्र किया.
गौरतलब है कि देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है और इसके बाद कई सरकारी दफ्तरों में हिंदी सप्ताह या फिर हिंदी पखवाड़े का आयोजन होता है. अभी भी देशभर में कई सरकारी दफ्तरों में हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ऐसे में वित्तमंत्री के बुलेट ट्रेन के भाषण के समय उनसे बुलेट ट्रेन की हिंदी पूछ ली गयी. भाषण के दौरान बुलेट ट्रेन की हिंदी पूछे जाने को अशिष्टाचार के तौर पर देखा जा रहा है.