भाजपा ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम का किया समर्थन
नयी दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई ने तीन वर्ष की बजाय दिल्ली विश्वविद्यालय के विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) का समर्थन किया है. एफवाईयूपी इस शिक्षा सत्र से लागू होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने यहां विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों की सहायता के लिए ‘प्रवेश जानकारी पुस्तिका’ जारी करते हुए […]
नयी दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई ने तीन वर्ष की बजाय दिल्ली विश्वविद्यालय के विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) का समर्थन किया है. एफवाईयूपी इस शिक्षा सत्र से लागू होगा.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने यहां विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों की सहायता के लिए ‘प्रवेश जानकारी पुस्तिका’ जारी करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय के लोग कह रहे हैं कि यह रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम है, इससे छात्रों को अधिक विशेषज्ञता प्राप्त होगी. मैं इस चार वर्षीय कार्यक्रम के पक्ष में हूं.’’ दिल्ली भाजपा ने पहली बार नए छात्रों के लिए इस तरह की पुस्तिका जारी की है. बताया जाता है कि दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव से पहले छात्रों को आकर्षित करने के प्रयास में ऐसा किया गया है.
यह पुस्तिका जारी करने की वजह पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि एफवाईयूपी को लेकर छात्रों में काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है और यह पुस्तिका उनके भ्रम को दूर करने में सहायक होगी.गोयल ने दिल्ली विश्वविद्यालय में कम सीटें होने की आलोचना करते हुए कहा कि सीटें कम होने और आरक्षण तथा बाहरी छात्रों के दाखिला लेने के कारण दिल्ली के छात्रों को प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने को बाध्य होना पड़ता है.
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय में केवल 54000 सीट हैं. इसमें से 27000 आरक्षित हैं और 27000 शेष सीट में से अधिकतर पर बाहरी छात्र काबिज हैं. केवल 14000 सीट ही दिल्ली के छात्रों के लिए बचती हैं.’’ पुस्तिका में प्रवेश संबंधी सभी जानकारियों के साथ क्षेत्रवार सारे कालेजों, उन तक जाने के लिए बस मार्गो और पिछले साल की कट आफ लिस्ट संबंधी सूचनाएं हैं.