सीमा पार जुटे हैं आतंकी, इधर आये तो ढाई फुट जमीन में गाड़ देंगे : सेना प्रमुख
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार देर रात सीमा पर आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश होती रहेगी, क्योंकि सीमा पार आतंकवादियों के कैंप चल रहे हैं. लेकिन अगर वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, तो हम […]
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार देर रात सीमा पर आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश होती रहेगी, क्योंकि सीमा पार आतंकवादियों के कैंप चल रहे हैं.
लेकिन अगर वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, तो हम उनको रिसीव करके ढाई फुट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं, वो तैयार बैठे हैं. हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं.
#SurgicalStrikes were a message we communicated, if required, if the adversary does not behave & if we have to continue…: Army Chief 1/2 pic.twitter.com/Z0aQRCN68m
— ANI (@ANI) September 25, 2017
…with these kinds of activities we will continue but there are other ways of doing these, it need not take the same form: Army Chief 2/2 pic.twitter.com/bOmi6P6xyn
— ANI (@ANI) September 25, 2017