14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक करेगा भारत ? रावत ने कहा- हम आतंकियों को कब्रों में भेजने के लिए तैयार

नयी दिल्ली : भारतीय सेना पीओके में घुसकर फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे सकती है. इस बाद के संकेत सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिये हैं. सोमवार को रावत ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल […]

नयी दिल्ली : भारतीय सेना पीओके में घुसकर फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे सकती है. इस बाद के संकेत सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिये हैं. सोमवार को रावत ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक दोहराये जा सकते हैं.

सेना प्रमुख रावत ने कहा कि सीमापार से घुसपैठ जारी रहेगी क्योंकि नियंत्रण रेखा के पार स्थित वे शिविर अभी भी सक्रिय हैं जहां से आतंकवादी भेजे जाते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि थल सेना उन्हें (आतंकवादियों) उनके कब्रों में भेजने के लिए तैयार है. रावत ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक एक संदेश था जो हम उन्हें देना चाहते थे और वे वह समझ गये हैं जो हमारा तात्पर्य था…कि चीजें जरुरत पडने पर दोहरायी जा सकती हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक: अमावस्या का इंतजार, फिर मौत बनकर आतंकियों पर टूटे भारतीय कमांडोज

उन्होंने यह बात पुस्तक इंडियाज मोस्ट फीयरलेस के विमोचन के मौके पर कही. यह पुस्तक रक्षा मामले कवर करने वाले दो पत्रकारों शिव अरुर और राहुल सिंह ने लिखी है. सर्जिकल स्ट्राइक के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, (इसने एक संदेश दिया कि) हम एक ताकतवर देश हैं और समय आने पर निर्णय करने में सक्षम हैं. पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) दलबीर सिंह ने भी इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विदेश में भारत की छवि बेहतर हुई है.

विवेचना: भारतीय सेना ने यूं दिया था सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के सबसे मुश्किल हिस्से के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि चिंता वाला हिस्सा, सैनिकों को सुरक्षित तरीके से निकालना था. आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर के महीने में ही आतंकियों ने उरी सेक्टर में हमला किया था जिसके बाद भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था और पीओके में घुसकर आतंकियों को मार गिराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें