श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने मंगलवार को आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया.
सेना के एक अधिकारी ने बतायाकि उरी सेक्टर के जोरावर क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. एक आतंकवादी मारा गया.
लद्दाख में चीन ने दो बार की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों ने वापस खदेड़ा, हुई पत्थरबाजी
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक हथियार बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है.
इस बीच, टेलीविजन चैनलों की खबरों में कहा गया है कि इस इलाके में चार आतंकवादी देखे गये हैं. ग्रामीणों ने इन आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना सेना को दी है.
ग्रामीणों की सूचना के आधार पर सेना ने आतंकवादियों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, फर्जी तस्वीर दिखा कर महासभा को गुमराह किया गया
उधर, न्यूज एजेंसी एएनआइ ने कहा है कि उरी के जोरावर क्षेत्र में हुई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. मारे गये आतंकवादी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है.