निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के रक्षामंत्री के समक्ष पाकिस्तान के आतंकवाद का मुद्दा उठाया
नयी दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच आज रक्षामंत्री के स्तर पर द्विपक्षीय वार्ता हुई. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के बीच आज आतंकवाद, अफगानिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पड़ोस की स्थिति और […]
नयी दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच आज रक्षामंत्री के स्तर पर द्विपक्षीय वार्ता हुई. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के बीच आज आतंकवाद, अफगानिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पड़ोस की स्थिति और सीमा-पार आतंकवाद के बढते खतरे पर विस्तार से चर्चा हुई. इस मुद्दे पर हम दोनों देशों के रुख में समानता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इस बात का महत्व समझते हैं कि उन लोगों को देखना होगा जो आतंकवाद को अपनी राष्ट्रनीति के उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और उस आधारभूत ढांचे को नष्ट किया जाये जो आतंकवाद का समर्थन करता है.इस महीनेकी शुरुआत में रक्षामंत्री का पदसंभालने वाली निर्मला सीतारमणकी यह पहली अहमरक्षावार्ता है. उन्होंने साफगोईसे अमेरिकी रक्षामंत्री सेपाकिस्तान सेआतंकवाद पर सवाल पूछने का भी आग्रह किया. उन्होंने अमेरिकी रक्षामंत्री के समक्ष पाकिस्तान को मिलने वालीआर्थिक मदद का मुद्दा भी उठाया.