मुफ्त में इस्तेमाल करें अनलिमिटेड व्हाट्सऐप

नयी दिल्ली:व्हाट्सऐप ने अब एक नया प्लान शुरू किया है जिसमें इंटरनेट का खर्च भी नहीं देना होगा. व्हाट्सऐप ने इसकी शुरु आत जर्मनी से की है. व्हाट्सऐप ने जर्मनी की ई-प्लस टेलीकॉम कंपनी से साथ साङोदारी की है. ई-प्लस के नये सिम के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड व्हाट्सऐप की सुविधा दी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:31 AM

नयी दिल्ली:व्हाट्सऐप ने अब एक नया प्लान शुरू किया है जिसमें इंटरनेट का खर्च भी नहीं देना होगा. व्हाट्सऐप ने इसकी शुरु आत जर्मनी से की है. व्हाट्सऐप ने जर्मनी की ई-प्लस टेलीकॉम कंपनी से साथ साङोदारी की है.

ई-प्लस के नये सिम के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड व्हाट्सऐप की सुविधा दी जा रही है. ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब किसी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस को ऑपरेटर्स के साथ मिलकर पेश किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सर्विस अन्य देशों में भी शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version