profilePicture

VIDEO: बोले राहुल गांधी- मोदी जी का ”विकास” हो गया है ”पागल”

राजकोट : पिपलिया राज गांव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि मोदी जी ने एक के बाद एक इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया है. मोदी जी ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया लेकिन अबतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 7:12 AM
an image

राजकोट : पिपलिया राज गांव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि मोदी जी ने एक के बाद एक इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया है. मोदी जी ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया लेकिन अबतक नहीं दे पाये. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने अकाउंट में लाखों रूपये डालने की बात की वह भी नहीं कर पाये. वे एक के बाद एक झूठ बोलते जा रहे हैं जिससे उनका विकास पागल हो गया है.

सभा में राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में विकास का क्या हो गया है तो वहां मौजूद जनता ने कहा कि वह पागल हो गया है. राहुल ने कहा कि झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं जिसके कारण विकास पागल हो गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे फैसले किसी को सुने बगैर करने को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इन कदमों ने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. प्रधानमंत्री यदि सुनना शुरू कर दें, तो जीएसटी और नोटबंदी से पैदा हुई आधी समस्याओं का हल हो सकता है.

सोशल: ‘गुजरात में चाय बेचिए राहुल गांधी, कृपा बरसेगी’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा के बीच बहुत अंतर है. कांग्रेस ने सबकी सुनी और उसके बाद बडे फैसले लागू किये. इस सरकार ने किसी की नहीं सुनी और जीएसटी तथा नोटबंदी लागू की, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने हेमू गांधवी ऑडीटोरियम में छोटे एवं मझोले उद्यमियों, शिक्षकों और चिकित्सकों से बात करते हुए यह कहा. कांग्रेस नेता ने कहा, हमारे पास अच्छे वक्ता नहीं रहे होंगे लेकिन हमारे पास लोगों को सुनने की गुणवत्ता थी. उनकी समस्याओं के बारे में जानना चाहते थे, हमने हर किसी के सुझाव पर ध्यान दिया और फिर बडे फैसले लागू करने का फैसला किया. इस सरकार ने ऐसा नहीं किया और जीएसटी तथा नोटबंदी लागू कर दी.

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों को स्तब्ध कर दिया था. उन्होंने कहा कि जीएसटी ने छोटे और मझोले उद्योग को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इन्हीं दो तरह के उद्योगों को प्रोत्साहन देकर रोजगार सृजन किया जा सकता है. बड़े उद्योग उस पैमाने पर रोजगार सृजन नहीं कर सकते, जितने की देश को जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version