Loading election data...

अर्थव्यवस्था पर सिन्हा के आलेख पर राहुल-चिदंबरम हमलावर, जेटली के बचाव में आये राजनाथ

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के अर्थव्यवस्था की वित्त मंत्री द्वारा की गयी दुर्दशा को लेकर अरुण जेटली की आलोचना किये जाने के बाद आज देश के आर्थिक हालात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 3:58 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के अर्थव्यवस्था की वित्त मंत्री द्वारा की गयी दुर्दशा को लेकर अरुण जेटली की आलोचना किये जाने के बाद आज देश के आर्थिक हालात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. वहीं, कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा लिये गये फैसले की जानकारी देने आये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया के इससे संबंधित एक सवाल के जवाब में सरकार का बचाव करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. भारत की अर्थव्यवस्था की दुनिया में साख है और इसे कोई खारिज नहीं कर सकता.


http://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/yashwant-sinha-arun-jaitley-bharatiya-janata-party-narendra-modi-minister-of-finance-of-india-2016-indian-banknote-demonetisatio/1061182.html

यशवंत सिन्हा ने एक अंगरेजी अखबार में लिखे गये मुझे अब बोलना चाहिए शीर्षक आलेख में अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जेटली को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि हमारे जहाज के पंख गिर गये हैं. राहुल ने ट्वीट किया, देवियों एवं सज्जनों, यह आपका सह पायलट एवं वित्त मंत्री बोल रहा है. कृपया अपनी पेटी बांध लें और मजबूती से बैठ जाएं. हमारे जहाज के पंख गिर गये हैं.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल किया कि क्या सत्ता इस सत्य को स्वीकार करेगा. चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, यशवंत सिन्हा ने सत्ता से सत्य कहा है. क्या सत्ता अब इस सत्य को स्वीकार करेगी अर्थव्यवस्था डूब रही है. उन्होंने सिन्हा का हवाला देते हुए कहा कि सत्य यह है कि 5.7 प्रतिशत की विकास दर वास्तव में 3.7 प्रतिशत या उससे भी कम है. उन्होंने कहा, लोगों के मन में भय बैठा देना ही नये खेल का नाम है. चिदंबरम ने कहा, शाश्वत सत्य : सत्ता क्या करती है, इसका महत्व नहीं है. अंतत: सत्य की जीत होगी. यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी नीत राजग सरकार में वित्त मंत्री थे. उन्होंने अपने आलेख में कहा है कि अगर वह नहीं बोलते तो उनका राष्ट्रीय दायित्व पूरा नहीं होता.

हर वक्त निशाने पर क्यों रहते हैं अरुण जेटली?

Next Article

Exit mobile version