500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा करने का अब कोई अवसर आपको सरकार नहीं देगी

नयी दिल्ली/ वाशिंगटन : एनआरआइ या किसी और को बैन नोट जमा करने का कोई अवसर अब नहीं मिलेगा. मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआइ या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिये गये 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 7:27 AM

नयी दिल्ली/ वाशिंगटन : एनआरआइ या किसी और को बैन नोट जमा करने का कोई अवसर अब नहीं मिलेगा. मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआइ या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिये गये 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने का अब कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा.

सुषमा ने पिछले सप्ताह अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान ग्लोबल आर्गनाइजेशन फॉर पीपुल्स ऑफ इंडियन ओरिजन के एक शिष्टमंडल के साथ बातचीत में यह कहा. इस समूह के बयान में कहा गया है, सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार ने भारत की नागरिकता रखने वाले एनआरआई लोगों को अपने पैसे जमा करने की समय सीमा दी थी.

दिग्गज भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने किया अरुण जेटली पर हमला, नोटबंदी को भी कोसा

बहरहाल, विदेशी नागरिकता वाले प्रवासी भारतीयों के लिए यह विकल्प नहीं था और सरकार दूसरा मौका उपलब्ध नहीं कराएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था.

Next Article

Exit mobile version