18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले रेल मंत्री पीयूष गोयल- जल्द ही रेल के डिब्बों में लगेंगे CCTV, यात्रियों की सुरक्षा जरूरी

नयी दिल्ली : सरकार रेल सफर की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की संभावनाएं टटोलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को यह जानकारी दी और कहा कि इस संबंध में देश के प्रमुख संगठन इसरो के साथ चर्चा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वह दिन अब […]

नयी दिल्ली : सरकार रेल सफर की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की संभावनाएं टटोलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को यह जानकारी दी और कहा कि इस संबंध में देश के प्रमुख संगठन इसरो के साथ चर्चा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब रेलगाड़ियों के सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. ये बातें पीयूष गोयल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद इसरो के चेयरमैन ए एस किरण कुमार के साथ हाल ही में अपनी बैठक का जिक्र किया. गोयल ने कहा कि रेलवे व इसरो इस दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं और रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की संभावनाएं टटोल सकते हैं.

अपने ही कर रहे हैं मोदी सरकार पर हमला, यशवंत सिन्हा को मिला शिवसेना और बि‍हारी बाबू का साथ

गोयल ने यह बात ऐसे समय में कही है जबकि हाल ही में रेल सफर की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठे हैं. रेलवे में कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि 60 के दशक में ही कंप्यूटरों का इस्तेमाल शुरू हो गया था लेकिन बाद में कंप्यूटरीकरण व प्रौद्योगिकी को अंगीकार करने की गति बाद गुंजाइश के अनुरुप नहीं रही. उन्होंने कहा कि रेलवे के साथ गठजोड में गूगल ने देश के 400 से अधिक स्टेशनों पर वाईफाई हाटस्पाट स्थापित किये हैं. वे चाहते हैं कि यह संख्या ज्यादा से ज्यादा हो और इन वाईफाई हाटस्पाट का इस्तेमाल आसपास के गांवों में लोगों को नि:शुल्क इंटरनेट उपलब्ध करवाने में किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें