ईपीएफओ ने 2013-14 में 1.21 करोड दावों का निपटान किया
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2013-14 में भविष्य निधि से पैसा निकालने तथा उसके स्थानांतरण समेत 1.21 करोड अंशधारकों के दावों का निपटान किया. यह पूर्व वित्त वर्ष 2012-13 के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है. ईपीएफओ को 2013-14 में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 5 करोड से अधिक अंशधारकों से 71,195 […]
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2013-14 में भविष्य निधि से पैसा निकालने तथा उसके स्थानांतरण समेत 1.21 करोड अंशधारकों के दावों का निपटान किया. यह पूर्व वित्त वर्ष 2012-13 के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है.
ईपीएफओ को 2013-14 में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 5 करोड से अधिक अंशधारकों से 71,195 करोड रपये प्राप्त हुए। यह 2012-13 के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है. केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान द्वारा वर्ष के अंत में समीक्षा किए जाने के बाद ईपीएफओ ने बयान में कहा, ‘‘संगठन ने 2013-14 में 1.21 करोड दावों का निपटान किया जो एक रिकार्ड है. यह पूर्व वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है.’’
बयान के अनुसार, अकेले मार्च में करीब 10 लाख दावों का निपटान किया गया. समीक्षा में यह पाया गया कि करीब 90 प्रतिशत दावों का निपटान 30 दिन की निर्धारित समयसीमा में किया गया.