कुछ लोगों को तो डरना होगा : मोदी
नयी दिल्ली : भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का कहना है कि वे महज दिखावे के लिए टोपी नहीं पहनते. दिखावे के लिए टोपी पहनकर वे जनता को बेवकूफ बनाने में यकीन नहीं करते. एक टीवी चैनल के साथ बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने ऊपर लगे कई आरोपों के भी जवाब दिये. […]
नयी दिल्ली : भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का कहना है कि वे महज दिखावे के लिए टोपी नहीं पहनते. दिखावे के लिए टोपी पहनकर वे जनता को बेवकूफ बनाने में यकीन नहीं करते. एक टीवी चैनल के साथ बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने ऊपर लगे कई आरोपों के भी जवाब दिये.
चुनाव प्रचार में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होने के कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी सरकारी एजेंसी से जांच कराने के लिए तैयार हैं. ज्ञात हो कि कुछ साल पहले एक मौलवी के हाथों टोपी पहनने से मोदी ने मना कर दिया था, जिसके कारण उनका काफी विरोध हुआ था. मोदी ने कहा कि अगर टोपी पहनने को एकता के प्रतीक के तौर पर देखा जाता होता तो मैंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल या पंडित जवाहर लाल नेहरू को कभी भी इस तरह की टोपी पहने नहीं देखा.
उन्होंने कहा, मेरा काम सभी धर्मों और परंपराओं का सम्मान करना है। मैं अपनी परंपराएं मानता हूं और दूसरों की परंपराओं का ख्याल रखता हूं. इसलिए मैं टोपी पहने हुए फोटो खिंचवाकर लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकता। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उसका नारा होना चाहिए, हर हाथ लूट, हर होंठ झूठ. मोदी ने राहुल गांधी के इन आरोपों को भी झूठ करार दिया कि उन्होंने किसानों की जमीन को सस्ती दरों पर औद्योगिक घरानों को दे दी गयी.