एक अक्तूबर से बदल जायेंगे ये नियम, जेब पर होगा भारी असर
आम आदमी के लिए एक अक्तूबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन नये नियमों के तहत नयी एमआपी पर सामान मिलेगा, एसबीआइ में मिनिमम बैलेंस लिमिट कम हो जायेगी, खाता बंद कराने पर चार्ज नहीं लगेगा, एसबीआइ कुछ बैंकों के चेक लेना बंद कर देगा. पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान […]
आम आदमी के लिए एक अक्तूबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन नये नियमों के तहत नयी एमआपी पर सामान मिलेगा, एसबीआइ में मिनिमम बैलेंस लिमिट कम हो जायेगी, खाता बंद कराने पर चार्ज नहीं लगेगा, एसबीआइ कुछ बैंकों के चेक लेना बंद कर देगा.
पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान
एक अक्तूबर से पुराने एमआरपी पर कोई भी सामान नहीं बिकेगा. ऐसा नहीं करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सरकार ने पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की है.
एसबीआइ में मिनिमम बैलेंस "3000 हुआ
एसबीआइ ने एक अक्तूबर से मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस लिमिट 5000 से घटाकर 3000 रुपये किया है. साथ ही बैंक अब नाबालिगों, पेंशनर्स और सब्सिडी के खातों पर मिनिमम बैलेंस का चार्ज नहीं वसूलेगी.