नयी दिल्ली : कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और ब्रिटेन के एक समाचार पत्र का हवाला देते हुए उन्हें विभाजनकारी व्यक्ति से भी कहीं अधिक बताया और दावा किया कि दुनिया उन पर भरोसा नहीं करती है.
पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, द गार्जियन समाचार पत्र ने मोदी के विकास मॉडल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये हैं और 2002 में गुजरात में हुए दंगों में मोदी की भूमिका को लेकर उन्हें दोषी बताया है. पार्टी ने कहा, मोदी एक विभाजनकारी व्यक्ति से भी कहीं अधिक है. उसने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो स्वतंत्र भारत में हुई सबसे बुरी धार्मिक हिंसाओं में से कुछ के लिए जिम्मेदार है. पार्टी ने लोगों से सवाल करते हुए कहा, दुनिया मोदी पर भरोसा नहीं करती, क्या आप करते हैं?