यशवंत सिन्हा का करारा जवाब, कहा- अरुण जेटली अपने पद पर नहीं होते यदि मैं जॉब चाहता तो
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार शाम पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा पर प्रहार किया जिसका कुछ देर बाद ही यशवंत सिन्हा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यदि मैं 80 साल की उम्र में नौकरी चाहता तो जेटली अभी अपनी जगह में नहीं होते. यशवंत सिन्हा […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार शाम पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा पर प्रहार किया जिसका कुछ देर बाद ही यशवंत सिन्हा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यदि मैं 80 साल की उम्र में नौकरी चाहता तो जेटली अभी अपनी जगह में नहीं होते. यशवंत सिन्हा की इस खबर को एक बार फिर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने प्राथमिकता से छापा है. आपको बता दें कि इसी अखबार में छपे लेख के बाद मोदी सरकार की फजीहत हो रही है. इस लेख में यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर करारा प्रहार किया था.
व्यक्तिगत आरोप के जवाब में यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था खराब है इसका जिम्मेदार वित्त मंत्री ही होगा ना कि गृह मंत्री…. मैं भी व्यक्तिगत आरोप लगा सकता हूं लेकिन मैं इस जाल में नहीं फंसना नहीं चाहता…
दिग्गज भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने किया अरुण जेटली पर हमला, नोटबंदी को भी कोसा
इस लेख के बाद हो रही फजीहत के बाद गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली सामने आये और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जवाबी हमला किया. एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में जेटली ने सिन्हा ने 80 साल की उम्र में नौकरी चाहनेवाला करार देते हुए कहा कि वह वित्त मंत्री के रूप में अपने रिकॉर्ड को भूल गये हैं.
जेटली ने कहा कि सिन्हा नीतियों के बजाय व्यक्तियों पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सिन्हा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पीछे-पीछे चल रहे हैं. वह भूल चुके हैं कि कैसे कभी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कड़वे बोल का इस्तेमाल करते थे. हालांकि, जेटली ने सीधे-सीधे सिन्हा का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि उनके पास पूर्व वित्त मंत्री होने का सौभाग्य नहीं है, न ही उनके पास ऐसा पूर्व वित्त मंत्री होने का सौभाग्य है जो आज स्तंभकार बन चुका है. इसमें जेटली का पहला उल्लेख सिन्हा के लिए और दूसरा चिदंबरम के लिए था.
VIDEO: बोले राहुल गांधी- मोदी जी का ‘विकास’ हो गया है ‘पागल’
क्या कहा था यशवंत सिन्हा ने
गिरती जीडीपी और चरमरा रही अर्थव्यवस्था ने मोदी सरकार को चिंता में डाल दिया है. इसको लेकर भाजपा के दिग्गज नेता और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है. सिन्हा ने नोटबंदी के फैसले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. पिछले दिनों अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख के माध्यम से सिन्हा ने मोदी सरकार पर तंज कसने का काम किया था. यशवंत सिन्हा ने कहा था कि नोटबंदी ने गिरती जीडीपी में आग में तेल डालने की तरह काम किया है. पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने गरीबी को काफी नजदीक से देखा है लेकिन ऐसा लगता है कि उनके वित्तमंत्री इस तरह का काम में लगे हैं कि वह सभी भारतीयों को गरीबी काफी करीब से दिखायेंगे.