शर्मनाक: बीकानेर में दिल्ली की महिला के साथ 23 लोगों ने किया बलात्कार, केस दर्ज
बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर में एक महिला के साथ 23 लोगों ने बलात्कार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दिल्ली की है जिसको अगवा कर युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में अभी तक 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में […]
बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर में एक महिला के साथ 23 लोगों ने बलात्कार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दिल्ली की है जिसको अगवा कर युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में अभी तक 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
28 वर्षीय पीडिता ने बताया कि वह 25 सितंबर को बीकानेर के रिदमालसर पुरोहित स्थित अपने प्लाट को देखने पहुंची थी. वह दोपहर करीब 2.30 बजे जयपुर रोड पर खाटू श्याम मंदिर के पास लौटने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थी. उसी समय एक एसयूवी में आए दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया.
इस्लामिक स्टेट ने जारी किया ‘बग़दादी का नया ऑडियो टेप’
पुलिस स्टेशन दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी महिला को वाहन में कई घंटों तक घूमाते रहे और बारी-बारी से बलात्कार किया. महिला ने कहा कि दो आरोपियों ने कार में उसके साथ बलात्कार किया और इसके बाद उन्होंने छह अन्य लोगों को बुला लिया. युवक इतने में ही नहीं रुके, पीड़िता ने कहा कि उसे पलाना गांव स्थित सरकारी बिजली उपस्टेशन ले जाया गया जहां कई लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया.
एफआईआर के अनुसार, दो लोग 26 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे उसे वहीं फेंक कर चले गये जहां से युवती को अगवा किया गया था. पुलिस ने 27 सितंबर को दो नामजद और 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Woman allegedly gangraped by 23 men in #Rajasthan's #Bikaner. Police register case pic.twitter.com/ZTrEOtL7YH
— ANI (@ANI) September 29, 2017