नयी दिल्ली : मोदी सरकार की पॉलिसी खासतौर पर अरुण जेटली पर हमला बोलने वाले यशवंत सिन्हा का शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर समर्थन किया है. मंदी को लेकर सरकार पर हो रहे हमलों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यह सही वक्त है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री और इस डेमोक्रेसी के हेड को सामने आना चाहिए. पीएम मोदी को जनता और मीडिया के सवालों का सामना करना चाहिए. उम्मीद है कि हमारे पीएम दिखाएंगे कि वे देश भर के मिडिल क्लास, कारोबारियों और छोटे व्यापारियों का ध्यान रखते हैं. बात निकली है तो दूर तलक जाएगी….
It's high time & right time that the honourable Prime Minister & head of this democracy comes forward & faces the public & the press for.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
….care of the middle class, the traders, small businesses…all across the country and specially in Gujarat in the wake of the coming..3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को शत्रुघ्न ने कहा था कि सरकार को पॉलिसी और इकोनॉमी पर यशवंत सिन्हा के सुझावों को ठुकराना बचपना होगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यशवंत सिन्हा सच्चे अर्थों में राजनेता हैं और उन्होंने सरकार को आईना दिखाया है. बिहार से सांसद शत्रुघ्न की अपनी पार्टी के रुख से कई मुद्दों पर मतभिन्नता है. यशवंत सिन्हा ने एक अखबार में प्रकाशित एक लेख में वित्त मंत्री अरुण जेटली की, उनकी आर्थिक नीतियों को लेकर आलोचना की है.
…Yashwant Sinha & Arun Jaitley…as is being attempted…
Otherwise…in Jagjit Singh's words, "Baat niklegi to fir…door talak jaayegi".— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
पूर्व वित्त मंत्री के विचारों को खारिज करने वाले, पार्टी के नेताओं पर शत्रुघ्न सिन्हा ने निशाना साधा और कहा कि ऐसा करना बचकाना होगा क्योंकि उनके (सिन्हा के) विचार पूरी तरह से पार्टी और राष्ट्र के हित में है. कई ट्वीट कर सरकार पर कटाक्ष करते हुए शत्रुघ्न ने यशवंत सिन्हा की टिप्पणियों को लेकर कही जा रही बातों के संदर्भ में दावा किया कि हम सब जानते हैं कि किस तरह की ताकतें उनके पीछे पड़ी हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्र किसी भी दल से बड़ा है और राष्ट्र हित सबसे पहले आता है.